चुनावी सर्वे: साउथ इंडिया में बीजेपी को हो सकता है नुकसान! इस राज्य में बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है कांग्रेस

साउथ इंडिया में बीजेपी को हो सकता है नुकसान! इस राज्य में बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है कांग्रेस
  • बीजेपी की कर्नाटक में ज्यादा सीटों पर हो सकती है हार
  • दक्षिण भारत में बीजेपी लगातार तैयार कर रही है रणनीति
  • पिछले चुनाव में बीजेपी ने कर्नाटक में जीती थीं 25 सीटें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होने वाला है। देश की दो प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस लगातार अपनी रणनीति पर काम कर रही है। जहां बीजेपी लगातार हैट्रिक लगाने की तैयारी में है। वहीं, विपक्षी दल बीजेपी के हैट्रिक पर ब्रेक लगाने में जुटे हुए हैं। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 400 पार का लक्ष्य रखा है। बीजेपी की पूरी कोशिश है कि हिंदी बेल्ट के साथ दक्षिण भारत में भी शानदार जीत हासिल की जाए।

माना जा रहा है कि बीजेपी के 400 पार का लक्ष्य तभी हासिल होगा, जब उसे दक्षिण भारत के राज्यों में बड़ी जीत हासिल होगी। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा पार्टी के दिग्गज नेता लगातार दक्षिण भारतीय राज्यों में रैलियां कर रहे हैं।

दक्षिण भारत में बीजेपी के लिए मुश्किल राह

दक्षिण भारत के पांच राज्यों में से केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में बीजेपी की पकड़ काफी कमजोर है। पिछले चुनाव में बीजेपी इन तीनों राज्यों में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी। वहीं, तेलंगाना में भी पार्टी अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। दक्षिण भारत में कर्नाटक ही एक ऐसा राज्य है, जहां बीजेपी प्रमुख रूप से राजनीति में एक्टिव है। हालांकि, अब कर्नाटक में भी परिस्थितयां काफी बदल चुकी हैं।

सर्वे बेहद चौंकाने वाला

इस बीच लोक पोल ने कर्नाटक की जनता का मन टटोलने के लिए एक सर्वे किया है। जिसमें बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ा नुकसान होता दिखाई दे रहा है। सर्वे के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 10 से 12 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। वहीं, कांग्रेस पार्टी को इस बार 12 से 14 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है। वहीं, जेडीएस के खाते में केवल 1-2 सीट ही जाती दिखाई दे रही हैं।

पिछले चुनाव का हाल

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 28 लोकसभा सीटों वाले कर्नाटक में 26 सीटों पर जीत हासिल की थीं। बीजेपी ने यहां पर अकेले 25 सीटों पर जीत हासिल की थीं। वहीं, कांग्रेस और जेडीएस केवल 1-1 सीट पर ही सिमट कर रह गई थीं।

Created On :   4 April 2024 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story