दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने सहयोगी दलों के लिए छोड़ी दो सीटें, बुराड़ी से JDU और देवली से LJP-R लड़ेगी चुनाव, प्रेस रिलीज कर दी जानकारी

बीजेपी ने सहयोगी दलों के लिए छोड़ी दो सीटें, बुराड़ी से JDU और देवली से LJP-R लड़ेगी चुनाव, प्रेस रिलीज कर दी जानकारी
  • बीजेपी ने प्रेस रिलीज कर दी जानकारी
  • बुराड़ी से JDU और देवली से LJP-R लड़ेगी चुनाव
  • बीजेपी ने सहयोगी दलों के लिए छोड़ी दो सीटें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी ने आज चौथी लिस्ट जारी की। जिसमें 9 और नामों का ऐलान किया गया था। इसी के साथ अब बीजेपी दिल्ली की सभी 70 सीटों में से 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, बीजेपी ने राज्य में दो सीटें एनडीए के सहयोगी दलों JD(U) और LJP(RV) के लिए छोड़ी है।

बीजेपी ने सहयोगी दल पर जताया भरोसा

बीजेपी ने आज प्रेस रिलीज करते हुए बताया है कि JD(U) बुराड़ी सीट पर और LJP(R) देवली सीट पर चुनाव लड़ेगी। प्रेस रिलीज में बीजेपी नें कहा कि दिल्ली चुनाव में दो सीटें एनडीए के घटक दलों के लिए छोड़ने का निर्णय लिया गया है। बुराड़ी से जेडीयू और देवली से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि, दिल्ली में बिहार और पूर्वांचल के कई वोटर्स हैं। ऐसे में बीजेपी ने बिहारी वोटर्स पर निशाना साधने के लिए भी अपने सहयोगी दल को चुनावी मैदान में उतारा है। राज्य में इस बार बिहारी वोटर्स का भी मुद्दा काफी हावी है। बीजेपी ने आप सरकार पर बिहारी लोगों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के ऐसे दावों को खारिज किया है।

बीजेपी की रणनीति

बीजेपी ने बीते दिन स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। इसमें कई भोजपूरी कलाकार और बिहार के दिग्गज नेताओं को भी शामिल किया था। ऐसे में बीजेपी बिहार के वोटर्स को साधने के लिए भी पूरा जोर लगा रही है।

राज्य में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है। इधर, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। राज्य में कुल 70 विधानसभा सीट है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी है। राज्य में बीते दस साल से आप की सरकार है। ऐसे एंटी इनकंबेंसी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आप पर हमलावर दिख रही है।

Created On :   16 Jan 2025 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story