दिल्ली सियासत: गंदा पानी, गंदा नाला और टूटी सड़कों को लेकर बीजेपी नेता ने विशेष सत्र की मांग की, AAP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

गंदा पानी, गंदा नाला और टूटी सड़कों को लेकर बीजेपी नेता ने विशेष सत्र की मांग की, AAP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
  • दिल्ली में गंदा पानी को लेकर सियासत जारी
  • केंद्र सरकार के नेता भी कर रहे हैं हमला
  • 'दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अगले साल के फरवरी के महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जमकर सियासत देखने को मिल रही है। इस बीच एक बार फिर दिल्ली की यमुना नदी में बह रहे गंदे पानी को लेकर बीजेपी ने 'आप' सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आप सरकार दिल्ली की स्थिति को लेकर कटघरे में खड़ी है।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को कहा- दिल्ली की यमुना नदी में सीवर का गंदा पानी सीधा गिर रहा है। नलों में गंदा पानी आ रहा है, सड़कें टूटी पड़ी है। हमारी दिल्ली सरकार से मांग है कि तुरंत दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए।

बीजेपी नेता का बड़ा आरोप

विजेंद्र गुप्ता ने आगे कहा कि प्रदूषण की स्थिति बद से बदतर हो रही है। जहरीली हवा में लोग सांस लेने के लिए मजबूर हैं। आज सरकार कटघरे में है। सरकार लोगों के सवालों और उनकी समस्या से भाग रही है। 31 अक्टूबर तक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सड़कें ठीक हो जाएंगी लेकिन आज तक सड़कों का बुरा हाल है। AAP की सरकार नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के साथ जो धोखा कर रही है उसके खिलाफ भाजपा सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर है।

हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी ने दिल्ली के सीएम पद की शपथ ली है। जिसे लेकर भी बीजेपी AAP सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है। केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।

Created On :   3 Nov 2024 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story