दिल्ली पॉलिटिक्स: 8वीं विधानसभा सत्र से पहले BJP ने खेला बड़ा दांव, प्रोटेम स्पीकर और स्पीकर पद के लिए चुने दावेदार, जानें कौन है वो नेता

8वीं विधानसभा सत्र से पहले BJP ने खेला बड़ा दांव, प्रोटेम स्पीकर और स्पीकर पद के लिए चुने दावेदार, जानें कौन है वो नेता
  • दिल्ली में सोमवार से शुरू होगा 8वीं विधानसभा सत्र
  • भाजपा कार्यालय में विधायक दल की हुई बैठक
  • प्रोटेम स्पीकर और स्पीकर पद के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में कल यानी सोमवार से विधानसभा सत्र का आगाज होने जा रहा है। इससे दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में नवगठित 8वीं दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र के एजेंडे पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बैठक में सदन की नेता और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और पार्टी विधायक मौजूद रहे। बता दें, हाल ही में भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर और मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर पद के उम्मीदवार के तौर पर चुना है।

दिल्ली में भाजपा विधायक दल की हुई बैठक

बता दें, दिल्ली में इस साल के विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा की शानदार वापसी हुई है। राज्य में लंबे समय के बाद भाजपा से कई विधायक पहली बार विधायक बने हैं। इसे देखते हुए पार्टी ने आगामी विधानसभा सत्र से पहले नए विधायकों को जरूरी टिप्स दिए हैं। भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद विधायकों ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बैठक में आने वाले दिनों में सरकार और पार्टी संगठन के साथ समन्वय को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इस कार्य की पूर्ति के लिए भविष्य में भाजपा एक समन्वय समिति गठित कर सकती है। इस बारे में भाजपा विधायक राज कुमार भाटिया ने जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव (संगठन) पवन राणा ने विधायकों को सदन में उनके संसदीय आचरण के बारे में जानकारी दी।

भाजपा विधायक दल की बैठक में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "नई विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को नए सदस्यों की शपथ के साथ शुरू होगा और उपराज्यपाल वीके सक्सेना प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाएंगे. सदन द्वारा नया स्पीकर चुने जाने तक सत्र का संचालन करने के लिए भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. स्पीकर के लिए विजेंद्र गुप्ता और डिप्टी स्पीकर के पद के लिए मोहन सिंह बिष्ट को उम्मीदवार बनाया गया है।"

विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर बोला हमला

इसके अलावा विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "जनता की गाढ़ी कमाई के एक-एक रुपये का हिसाब लिया जाएगा, जिसका पिछली सरकारों ने दुरुपयोग किया. गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले एक दशक में पार्टी के काम और विजन को लोगों ने देखा है।

Created On :   23 Feb 2025 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story