मध्यप्रदेश सियासत: मप्र विधानसभा चुनाव में हारे उम्मीदवारों से भाजपा ने ब्‍योरा जुटाया

मप्र विधानसभा चुनाव में हारे उम्मीदवारों से भाजपा ने ब्‍योरा जुटाया
  • मध्य प्रदेश में बीजेपी हार की समीक्षा शुरू की
  • आलाकमान ने चुनाव हारने वाले विधायकों से हार के कारण का विवरण मांगा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने भले ही सत्ता हासिल कर ली हो, मगर जिन स्थानों पर हार मिली है, उसकी समीक्षा शुरू कर दी है। पार्टी के प्रमुख नेताओं ने चुनाव हारने वाले विधायकों से हार के कारण का विवरण भी मांगा है।

पार्टी दफ्तर में गुरुवार को भाजपा ने उन उम्मीदवारों के साथ बैठक की, जो विधानसभा चुनाव हारे हैं। इन सभी से यह कारण भी पूछे गए कि हार आखिर क्यों हुई है। साथ ही, आगामी समय में होने वाले लोकसभा चुनाव में किसी तरह की चूक न रहे, इस पर भी मंथन किया गया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि राज्य में भाजपा को बड़ी जीत मिली है, मगर कुछ लोग ऐसे हैं, जो चुनाव में पीछे रह गए, ऐसे लोगों के साथ बैठक हुई। सभी कार्यकर्ता मनोबल बनाए रखें, जैसा अटल जी कहते थे कि 'न हार में न जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं', इसलिए आगे लोकसभा चुनाव की तैयारी की दृष्टि से विधानसभा चुनाव में कौन सी ऐसी बातें हैं, जिनके कारण हम पीछे रह गए, हमने सभी कार्यकर्ताओं से जाना। इस चुनाव में 10 कार्यकर्ता तो ऐसे हैं, जो बहुत कम अंतर से हारे हैं। उन सभी कार्यकर्ताओं ने आज इस बैठक में आगामी योजना के साथ लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Dec 2023 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story