पलटवार: 'विपक्ष के लोग तब आरोप लगाते हैं जब वे चुनाव हार रहे होते हैं', केजरीवाल पर बरसे बीजेपी नेता हरीश खुराना
- दिल्ली में आज घोषित होंगे विधानसभा चुनाव के परिणाम
- केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया आप कैंडिडेट्स को खरीदने का आरोप
- बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम ने किया पलटवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने वाले हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर उनके विधायकों और उम्मीदवारों की खरीद फरोश्त का आरोप लगाया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा ने उनके उम्मीदवारों और विधायकों को फोन पर 15-15 करोड़ के ऑफर दिए हैं।
केजरीवाल के इस आरोप पर बयानबाजी शुरु हो गई है। मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना ने कहा, "चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्थान है। विपक्ष के लोग तब आरोप लगाते हैं जब वे चुनाव हार रहे होते हैं। चुनाव हारने पर उन्हें ये सब बातें याद आती हैं। अरविंद केजरीवाल भी भूमिका तैयार कर रहे हैं क्योंकि वे हार रहे हैं। जीत हो या हार, चुनाव आयोग के ऊपर इस तरह के आरोप नहीं लगाने चाहिए। पीएम मोदी पर लोगों ने विश्वास किया है और लोग चाहते हैं कि डबल इंजन की सरकार दिल्ली में आए और दिल्ली का भी विकास हो। ये बात अरविंद केजरीवाल को भी समझ आ चुकी है।"
करोल बाग विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम ने भी इस मामले को लेकर केजरीवाल पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल को लगता है कि झूठ बोलो, माफी मांगो और चले जाओ। आज संवैधानिक संस्था, ACB उनके पास गई है तो वे बताएं कि किसने अपराध किया है? या कौन पैसा देना चाहता है? अगर पैसा दिया गया है तो आपको उसे पकड़वाना चाहिए। इससे साफ जाहिर होता है कि उनकी(AAP) हार निश्चित है जिससे वे ध्यान भटका रहे हैं।"
बता दें कि केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोपी की जांच करने की मांग की थी। जिसके बाद एलजी ने एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए। मिली जानकारी के मुताबिक इसके बाद एसीबी की टीम केजरीवाल, संजय सिंह और विधायक मुकेश अहलावत के घर जांच के लिए पहुंची। टीम केजरीवाल के घर पर करीब डेढ़ घंटे तक रुकी और जांच करने के बाद उन्हें लीगल नोटिस देकर रवाना हो गई।
Created On :   8 Feb 2025 1:58 AM IST