भाजपा ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना चुनाव के लिए प्रभारी एवं सह चुनाव प्रभारियों का किया ऐलान

भाजपा ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना चुनाव के लिए प्रभारी एवं सह चुनाव प्रभारियों का किया ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा ने इस वर्ष होने वाले विधान सभा चुनाव के चुनावी राज्यों - राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के लिए चुनाव प्रभारी एवं सह चुनाव प्रभारियों के नाम का ऐलान कर दिया है।

पार्टी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को राजस्थान, ओम प्रकाश माथुर को छत्तीसगढ़, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना का प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही भाजपा ने इन चारों राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए सह चुनाव प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी है।

पार्टी ने राजस्थान में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सह चुनाव प्रभारी बनाया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया को छत्तीसगढ़, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को मध्य प्रदेश और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल को तेलंगाना राज्य का सह चुनाव प्रभारी बनाया है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 July 2023 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story