Tamil Nadu Politics: बीजेपी और AIADMK के बीच गठबंधन की चर्चा हुई तेज! लगातार मिल रहे हैं संकेत

- अमित शाह करेंगे तमिलनाडु का दौरा
- एआईएडीएमके के नेताओं से हो सकती है मुलाकात
- क्या फिर होगा गठबंधन?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी और एआईएडीएमके को लेकर एक बार फिर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि दोनों दल गठबंधन करने वाले हैं। इन अटकलों को हवा तब मिली जब पिछले महीने मार्च में एआईएडीएमके नेता एदप्पादी के पलानीस्वामी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले। इतना ही नहीं बल्कि अमित शाह भी अप्रैल के अंत में तमिलनाडु का दौरा करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि शाह एआईएडीएमके के के सीनियर नेताओं से मुलाकात करेंगे। यही वजह है कि बीजेपी और एआईएडीएमके के बीच गठबंधन की चर्चा होनी शुरू हो गई है।
क्या होगा चर्चा का विषय?
बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा 2026 में पश्चिम बंगाल में भी चुनाव होने हैं। इसी सिलसिले में चुनावी रणनीति को मजबूत करने के लिए अमित शाह एआईएडीएमके के नेताओं से मिलना चाहते हैं।
गठबंधन से क्या मिले लाभ?
अगर बीजेपी और एआईएडीएमके के बीच गठबंधन होता है तो इससे डीएमके को कमजोर करना आसान हो सकता है। तमिलनाडु में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। अगर भाजपा और AIADMK एक साथ लड़ेंगी तो जीतने की संभावना बढ़ जाएगी और बाकी दलों को पछाड़ना भी आसान हो जाएगा। खबर तो यह भी है कि राज्य के कुछ नेता केंद्रीय नेतृत्व पर एआईएडीएमके के साथ दोबारा गठबंधन करने की मांग कर रहे हैं।
एनडीए से बाहर एआईएडीएमके
आपको बता दें कि, साल 2023 में एआईएडीएमके ने एनडीए से निकलने की घोषणा कर दी थी। ऐसा इसलिए क्योंकि अन्नामलाई की टिप्पणियों के बाद मतभेद पैदा हो गया था। साल 2021 के विभानसभ चुनाव में डीएमके ने सत्ता हासिल की थी। 234 सीटों में से 133 सीटें हासिल की थी। एआईएडीएमके को 66 सीटें मिली थी। बीजेपी के खाते में 4 सीटें आई थी।
Created On :   6 April 2025 4:26 PM IST