बिहार सियासत: 'बीजेपी ने कर्पूरी ठाकुर को दी गालियां...', तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर कसा तंज

बीजेपी ने कर्पूरी ठाकुर को दी गालियां..., तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर कसा तंज
  • बिहार में कर्पूरी ठाकुर को लेकर सियासत गर्म
  • तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर कसा तंज
  • हमने जातिगत जनगणना कराया- तेजस्वी यादव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत रत्न और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती बिहार में जमकर बयानबाजी देखन को मिली। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि BJP ने सदा कर्पूरी ठाकुर को केवल गालियां दी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 महीने के लिए हमारी सरकार आई तो हमने जातिगत जनगणना कराकर आबादी के अनुपात में उसे बढ़ाकर 25% किया।

तेजस्वी यादव का बीजेपी पर तंज

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि BJP ने सदा कर्पूरी ठाकुर को गालियां दी।आरक्षण लागू करने पर उन्हें अपमानित किया गया। 1978 में कर्पूरी ने बिहार में 26% आरक्षण लागू किया जिसमें अतिपिछड़ों का आरक्षण 12% था। लालू ने 1990 में सीएम बनने के बाद उसे बढ़ाकर 14% किया फिर 2001 में राबड़ी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने फिर उसे बढ़ाकर 18% किया। उसके बाद कभी नहीं बढ़ा फिर अगस्त 2022 में 17 महीने के लिए हमारी सरकार आई तो हमने जातिगत जनगणना कराकर आबादी के अनुपात में उसे बढ़ाकर 25% किया।

वंचित वर्गों की लड़ाई लड़ते रहेंगे- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मतलब जब जब राजद सरकार में रहा हमने अतिपिछड़ों का कुल 13% आरक्षण बढ़ाया। कर्पूरी ने 12% लागू किया और राजद ने उसे 25% तक बढ़ाया। अब आरक्षण विरोधी NDA सरकार ने हमारे बढ़ाये 65% आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने से इंकार कर दिया है। हम वंचित वर्गों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

Created On :   24 Jan 2025 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story