बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'जो हमारे साथ हुआ वो उनके साथ भी हो सकता है', NDA के पुराने सहयोगी ने नीतीश कुमार को चेताया

जो हमारे साथ हुआ वो उनके साथ भी हो सकता है, NDA के पुराने सहयोगी ने नीतीश कुमार को चेताया
  • आदित्य ठाकरे के बयान से गरमाई सियासत
  • नीतीश कुमार को दी एनडीए से दूरी बनाने की नसीहत
  • बीजेपी ने दिया जवाब

डिजिटल डेस्क, पटना। इस साल के आखिरी में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। वैसे तो इसमें अभी काफी समय बाकी है लेकिन सभी दलों ने इस सियासी रण को जीतने के लिए अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के विधायक और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि जो आज हमारे साथ हुआ वो कल बिहार में नीतीश कुमार के साथ भी हो सकता है। उनकी भी सीट चली जाएगी और बीजेपी सत्ता प्राप्त कर लेगी।

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का यही उद्देश्य है कि हर क्षेत्रीय दल को तोड़ा जाए और उन्हें खत्म किया जाए। आदित्य ठाकरे ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कही। बता दें कि आदित्य ठाकरे की पार्टी पहले एनडीए का हिस्सा थी।

गरमाई सियासत

वहीं, आदित्य ठाकरे के इस बयान के बाद महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक की सियासत गरमा गई है। तमाम राजनीतिक दल प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं। आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि आदित्य ठाकरे की चिंता जायज है। बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ पहले भी ऐसा कर चुकी है।

उधर, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि चांदी का चम्मच वाले पॉलिटिशियन होते हैं, उनको जमीनी हकीकत का पता नहीं है। अभी नए-नए पॉलिटिक्स में आए हैं, वो अपनी चिंता करें। हमारी पार्टी की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

बीजेपी ने कही ये बात

आदित्य ठाकरे के बयान पर बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि हमने उनका साथ नहीं छोड़ा, उन्होंने हमारा साथ छोड़ा। हमारी पार्टी का सबका साथ सबका विकास में भरोसा रखती है। उन्होंने कहा कि हम जहां भी गठबंधन में हैं, उसका पालन करते हैं।

बता दें कि इसी साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। अभी फिलहाल बिहार में एनडीए की सरकार है, जिसमें नीतीश कुमार, बीजेपी, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की पार्टी शामिल है।

Created On :   13 Feb 2025 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story