बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'मकर संक्रांति के बाद बिहार में होगा बड़ा खेला, नीतीश और लालू...', पप्पू यादव का बड़ा दावा

मकर संक्रांति के बाद बिहार में होगा बड़ा खेला, नीतीश और लालू..., पप्पू यादव का बड़ा दावा
  • बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा चढ़ा हुआ है
  • पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर किया बड़ा दावा
  • लालू यादव और नीतीश कुमार के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का किया दावा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव होने में भले ही अभी 10-11 महीने का समय बचा है। लेकिन इस सियासी रण को जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा है कि मकर संक्रांति के बाद बिहार में बड़ा सियासी खेला होगा। लालू यादव और नीतीश कुमार में चूड़ा दही चलेगा और वो दोनों मिलकर खेला कर देंगे।

उन्होंने कहा, ''बीजेपी के साथ नीतीश कुमार अपनी पार्टी की सीटें नहीं बढ़ा सकते हैं, न लालू महागठबंधन में अपनी सीट बढ़ा सकते हैं। यह नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को पता है. नीतीश कुमार और लालू यादव मिलकर लड़ेंगे तो दोनों 2025 विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीट जीतेंगे।''

नीतीश की सीटें हुईं कम

पप्पू यादव ने कहा कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने चिराग मॉडल के दम पर नीतीश कुमार की सीटें कम करा दी। इस बार वह पीके मॉडल (प्रशांत किशोर) के तहत बीजेपी नीतीश की सीटें कम करा देगी। वह नीतीश के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे। इस तरह बीजेपी नीतीश की पार्टी को बिहार की सियासत से खत्म कर देगी। यह सब नीतीश कुमार बहुत अच्छे से समझ रहे हैं।

छात्रों को दिग्भ्रमित कर रहे प्रशांत किशोर

बीपीएससी छात्रों के लिए आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को पप्पू यादव ने बीजेपी का आदमी बताया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ''दिन भर खाना पीना खाकर अनशन पर बैठे हैं। छात्रों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। यह BJP के आदमी हैं, महाठग हैं। बिना प्रशासन के अनुमति के धरना दे रहे हैं, जबकि चार तारीख को एक सेंटर पर दोबारा परीक्षा होनी है।

उन्होंने आगे कहा कि शुक्रवार (03 जनवरी) को हम पूरे बिहार में चक्का जाम करेंगे। यह इनको (प्रशांत किशोर) पता है इसलिए धरने पर बैठे गये। 4 तारीख को दोबारा परीक्षा होने दीजिए। हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। इसे लेकर हमारी कपिल सिब्बल से बात हुई है। उन्होंने दावा किया कि BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा रद्द होगी।

Created On :   3 Jan 2025 12:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story