पटना में विपक्ष की बैठक से पहले राहुल गांधी सदाकत आश्रम में करेंगे संबोधन

पटना में विपक्ष की बैठक से पहले राहुल गांधी सदाकत आश्रम में करेंगे संबोधन
New York: Congress leader Rahul Gandhi addresses Indian diaspora at an event, in New York, USA, Sunday, June 4, 2023. (Photo: IANS/INC)
राहुल 1 अणे रोड पर स्थित मुख्यमंत्री ऑफिस जाएंगे
डिजिटल डेस्क, पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर विपक्ष की बैठक में शामिल होने से पहले, पार्टी के राज्य मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी समर्थकों सहित 10,000 से अधिक लोगों की एक सभा को संबोधित करेंगे। पटना हवाईअड्डे पर उतरने के बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सदाकत आश्रम जाएंगे जहां सभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी मदन मोहन झा ने इसकी पुष्टि करते हुए आईएएनएस को बताया, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सदाकत आश्रम आएंगे और फिर 1 अणे रोड पर स्थित मुख्यमंत्री ऑफिस जाएंगे।

मदन मोहन झा ने कहा कि हमने अपने नेताओं के स्वागत के लिए इंतजाम किया। हमने दफ्तर परिसर के भीतर और आसपास इन दोनों नेताओं के विशाल पोस्टर भी लगाए। झा ने आगे कहा कि इस अवसर पर हमारी कोर कमेटी के सदस्य, पार्टी प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक, एमएलसी और अन्य नेता मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी से हमारा मनोबल बढ़ेगा। राहुल गांधी कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करेंगे। हमें आश्रम में 10,000 से अधिक लोगों और पार्टी समर्थकों के जुटने की उम्मीद है। गौरतलब है कि सदाकत आश्रम का निर्माण मौलाना मजहर-उल-हक ने 1921 में कराया था। यह अशोक राजपथ पर गंगा के तट पर स्थित है। यह जगह पटना एयरपोर्ट से 7 किमी दूर है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Jun 2023 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story