दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अब बुजुर्गों पर AAP ने खेला सियासी दांव, अरविंद केजरीवाल ने 'संजीवनी योजना' का किया ऐलान, जानिए योजना की खास बातें

अब बुजुर्गों पर AAP ने खेला सियासी दांव, अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना का किया ऐलान, जानिए योजना की खास बातें
  • दिल्ली में अगले साल होने है विधानसभा चुनाव
  • 'महिला सम्मान योजना' के बाद आप ने खेला एक और दांव
  • जानें योजना से जुड़ी अहम बातें

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। दिल्ली में साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर सियासी गलियारों में हलचल तेज हैं। इस बीच सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली के बजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का ऐलान कर दिया है। आप की प्रेस कॉन्फ्रिंस में बातचीत के दौरान पूर्व सीएम ने बताया कि इस योजना से आप सरकार दिल्ली के बुजुर्गों को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराएगी। यह योजना दिल्ली के 60 या उससे अधिक वर्ष के बुजुर्गों पर लागू होगी।

अरविंद केजरीवाल ने 'संजीवनी योजना' का किया ऐलान

संजीवनी योजना के बारे में बताते हुए केजरीवाल ने कहा, "इस योजना के तहत सरकारी या निजी अस्पतालों में सभी का इलाज मुफ्त में होगा। सरकार बनते ही ये योजना पास कर बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने काम दिल्ली सरकार करेगी। इसके बदले में दिल्ली के सभी बुजुर्गों से अपेक्षा है कि आशीर्वाद के रूप में मतदान के दिन आम आदमी पार्टी का समर्थन करें।"

इसके बाद आप मुखिया ने कहा, "हमारी सरकार अमीर और गरीबों में कोई भेद नहीं करेगी। सभी का इलाज फ्री में होगा। बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन शीघ्र शुरू किया जाएगा और जल्द ही सभी को आई कार्ड जारी किए जाएंगे।

केजरीवाल ने एक्स पर किया था ट्वीट

बता दें, सोशल मीडिया एक्स पर बुधवार सुबह अरविंद केजरीवाल ने एक पोस्ट ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने दिल्ली में आप सरकार की संजीवनी योजना की घोषणा का जिक्र किया था। उन्होंने लिखा था कि "आज दोपहर एक बजे बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं। ये घोषणा हमारे बुजुर्गों के लिए होगी और दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर साबित होगी।"

गौरतलब है कि, 12 दिसंबर को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि आप सरकार इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं के खाते में हर महीने 1,000 ट्रांसफर करेगी। केजरीवाल ने कहा था कि चुनाव के बाद महिलाओं को मिल रही राशि 2,100 रुपये प्रति माह हो जाएगी।

इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

संजीवनी योजना के बारे में आप चीफ ने बताया, "जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे 100 बीमारियां आदमी को घेरती हैं। सभी की सबसे बड़ी चिंता होती है मैं इलाज कैसे कराऊंगा? हम सभी लोग कितने ऐसे लोगों को जानते हैं जो अच्छे खासे परिवारों से आते हैं, लेकिन उनके बच्चे उनका ख्याल नहीं रख पाते हैं। अपने ही मां-बाप को बच्चे ने छोड़ देते हैं। आप चिंता मत करना। आपका बेटा, अभी जिंदा है। रामायण में एक कहानी हम लोग पढ़ते आए हैं। जब लक्ष्मण मूर्ति मूर्छित हुए तो हनुमान जी उनके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे।"

उन्होंने कहा, "आज मैं संजीवनी योजना का ऐलान करने जा रहा हूं, जिसमें 60 साल से ऊपर के जितने हमारे बुजुर्ग हैं, उन बुजुर्गों का पूरा इलाज फ्री कराऊंगा। जितना बीमारी पर खर्च आएगा, उसका सारा खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी। रजिस्ट्रेशन भी दो से तीन दिन में चालू हो जाएगा।"

पूर्व सीएम ने कहा, "आपके घर जाकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता यह रजिस्ट्रेशन करेंगे। आपको एक कार्ड देंगे। वह कार्ड रख लेना। वह संभाल के रखना। जैसे ही हमारी सरकार बनती है चुनाव के बाद वैसे ही योजना पास करके आपको स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी हमारी है। बदले में आप बस अपना आशीर्वाद मुझे देना। दिल्ली वालों को देना। सब लोग सुखी रहे खुशी रहे स्वस्थ रहें।"

Created On :   18 Dec 2024 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story