दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अरविंद केजरीवाल ने EC से की शिकायत, कहा - 'आज रात लोगों की ऊंगली पर...'
![अरविंद केजरीवाल ने EC से की शिकायत, कहा - आज रात लोगों की ऊंगली पर... अरविंद केजरीवाल ने EC से की शिकायत, कहा - आज रात लोगों की ऊंगली पर...](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/04/1400350-capture.webp)
- इस मामले को लेकर दर्ज कराई शिकायत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में कल विधानसभा चुनाव होने वाले है। लेकिन, इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय पहुंच गए हैं। इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा भी मौजूद रहे। चुनाव आयोग से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमने अपनी शिकायतें दी हैं और हमें कार्रवाई का आश्वासन मिला है।
चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हम चुनाव आयोग से मिलकर आ रहे हैं। उन्होंने हमें बताया कि सामान्य तौर पर साइलेंट पीरियड में चुनाव आयोग मिलता नहीं है। हम चुनाव आयोग का शुक्रिया अदा करते हैं। हमने चुनाव आयोग को ऐसे मामले बताए जिसकी वजह से जगह-जगह हिंसा हो रही है। गुंडागर्दी हो रही है। कैसे दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल करके गुंडागर्दी करवाई जा रही है।"
इसके आगे उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि सख्त कार्रवाई की जाएगी। चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए वो सभी कदम उठाएंगे। हमने ये भी बताया कि बहुत बड़े स्केल के ऊपर वोटर सप्रेशन हो सकता है। इस गुंडागर्दी की वजह से, पुलिस की गुंडागर्दी की वजह से, बीजेपी की गुंडागर्दी की वजह से कई जगह हो सकता है कि लोग डर के मारे दशहत में घर से वोट डालने के लिए न निकलें। चुनाव आयोग ने कहा है कि वो सुनिश्चित करेंगे कि लोग घर से निकल सकें।"
चुनाव आयोग ने कही ये बात
इसके अलावा पूर्व सीएम ने कहा, "तीसरी बात थी कि ये आशंका है कि बड़े स्तर के ऊपर आज रात को पैसे देकर या डरा धमकाकर लोगों की ऊंगली पर काली इंक लगा दी जाएगी ताकि वो कल वोट डालने न जा सकें। इसके ऊपर भी चुनाव आयोग ने समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।"
केजरीवाल की मुलाकात के बाद चुनाव आयोग ने कहा "सभी अधिकारी चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ जुटे हुए हैं। पुलिस और सभी एजेंसियों को बिना गतिरोध पैदा हुए चुनाव की पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कहीं गतिरोध होता है तो कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।"
Created On :   4 Feb 2025 9:11 PM IST