मनोज तिवारी का बयान: अजित पवार के बयान पर मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- 'हमारी पार्टी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती'

- मनोज तिवारी का अजित पवार पर निशाना
- मनोज तिवारी ने दी प्रतिक्रिया
- धर्म को लेकर की टिप्पणी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अजित पवार ने हाल ही में बयान दिया था कि, 'हमारे मुसलमान भाइयों और बहनों की तरफ कोई आंख दिखाएगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा।' उनका ये बयान काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। शुक्रवार को इफ्तार पार्टी के दौरान ही उन्होंने ये बयान दिया था। इसको लेकर ही बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है।
क्या कहा मनोज तिवारी ने?
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का कहना है कि, 'हमारी पार्टी की विचारधारा यही है कि वो धर्म के आधार पर कभी भेदभाव नहीं करती है। हम सबका साथ सबका विकास वाले हैं। कुछ लोग हैं जो अपने गलत बयानबाजी से माहौल खराब करते हैं। भारतीय जनता पार्टी ऐसे लोगों की बातों को इनका व्यक्तिगत विचार मानती है।'
कहां हुई थी इफ्तार की दावत?
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की तरफ से शुक्रवार को इफ्तार की दावत रखी गई थी। इस दावत का आयोजन मुंबई की मरीन लाइंस में हुआ था। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम का बयान भी ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र में पहले से ही औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासत गर्माई हुई है।
औरंगजेब की कब्र को लेकर क्या कहना है अजित पवार का?
अजित पवार से औरंगजेब की कब्र मामले पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि, बतौर मंत्री जब हम बोलें तो संयम के साथ ही कोई बयान देना चाहिए, जिसके बाद उन्होंने इस बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं की थी।
Created On :   22 March 2025 4:46 PM IST