दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली दंगों के तीन आरोपी को टिकट देने की तैयारी में AIMIM, किस पार्टी की बढ़ेगी टेंशन, समझें
- 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
- 8 फरवरी को आएंगे चुनावी नतीजे
- AIMIM भी लड़ेगी दिल्ली चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लगातार चुनावी तैयारी में जुटी हुई है। इस बीच इन दोनों पार्टी की टेंशन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM बढ़ा दी है। मुस्लिम वोट साधने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लगी हुई थी। हालांकि, अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी भी राज्य की 8 से 10 मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में चुनाव लड़ेगी। AIMIM ने दिल्ली दंगों के 2 आरोपियों को भी टिकट दे दिया है। इसमें ताहिर हुसैन और शिफा उर रहमान का नाम शामिल है।
AIMIM की चुनावी रणनीति
AIMIM ने मुस्फाबाद से आप के पूर्व पार्षद और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया है। वहीं, शिफा उर रहमान को पार्टी ने ओखला विधानसभा सीट से टिकट देने का ऐलान किया है। रहमान भी दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी हैं। रहमान जामिया यूनिवर्सिटी एल्यूमिनाई संघ के अध्यक्ष हैं। ऐसे में रहमान भी मजबूत प्रत्याशी के तौर पर माने जा रहे हैं। इसके अलावा पार्टी दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी शाहरुख पठान को टिकट देने की तैयारी में लगी हुई है।
इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM
AIMIM ओखला, मुस्तफाबाद, बाबरपुर, सीलमपुर, सीमापुरी, बल्लीमारान और मटियामहल सीट से अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है।
चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके मुताबिक, दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।
Created On :   8 Jan 2025 10:12 PM IST