Delhi Assembly Election: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मिली बड़ी राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव नामांकन के लिए दी पैरोल
- AIMIM उम्मीदवार ताहिर हुसैन को मिली परोल कस्टडी
- नामांकन भरने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने दी पैरोल
- दिल्ली दंगे की साजिश रचने का है आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी है। इस बीच दिल्ली दंगे के आरोपी और एआईएमआईएम के उम्मीदवार ताहिर हुसैन को बड़ी राहत मिली है। उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट ने नामांकन भरने के लिए कस्टडी पैरोल दे दी है। ताहिर हुसैन की ओर से अंतरिम जमान की अर्जी पेश करते हुए वकील रेबेका जॉन ने कहा था कि विधानसभा चुनावों में नामांकन करना एक कठिन प्रोसेस है, जिसे 17 जनवरी तक पूर्ण करना है। इस पर कोर्ट ने मंगलवार (14 जनवरी) को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
इन शर्तों के साथ दी पैरोल
दिल्ली दंगे से जुड़े मामले में न्यायिक कस्टडी में मौजूद ताहिर हुसैन को हाईकोर्ट ने पैरोल कुछ शर्तों के साथ दी है। जिनके मुताबिक ताहिर हुसैन नामांकन प्रक्रिया में जुड़े अधिकारियों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति से बातचीत नहीं करेंगे। वह किसी भी मोबाइल-लैंडलाइन या इंटरनेट का इस्तेमाल नही करेंगे और मीडिया से बात नही करेंगे। हुसैन के परिवार के सदस्य उपस्थित रह सकते हैं, लेकिन उन्हें नामांकन दाखिल करने की तस्वीरें खींचने या सोशल मीडिया पर उन्हें पोस्ट करने की अनुमति नहीं होगी।
बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने ताहिर हुसैन को दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। उनके ऊपर दिल्ली दंगों की साजिश की रचने का आरोप है। दंगे के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था, तब से वह जेल में ही हैं।
बता दें कि दिल्ली में अगले महीने फरवरी में चुनाव होना है। इसकी प्रोसेस शुरु हो चुकी है। 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Created On :   15 Jan 2025 2:19 AM IST