धमकी: कांग्रेस से गठबंधन तय होने के बाद CM केजरीवाल को मिल रही धमकी, INDI अलायंस से निकलने को लेकर बनाया जा रहा दबाव

कांग्रेस से गठबंधन तय होने के बाद CM केजरीवाल को मिल रही धमकी, INDI अलायंस से निकलने को लेकर बनाया जा रहा दबाव
  • CM केजरीवाल को मिल रही धमकी
  • कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने को कहा रहा है- अतिशी
  • शनिवार को हुआ है दोनों पार्टियों के बीच पांच राज्यों में गठबंधन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सहित पांच राज्यों में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है। जहां 'आप' और कांग्रेस के बीच चार और तीन सीटों को लेकर बात पक्की हुई है। वहीं, 26 लोकसभा सीटों वाले गुजरात में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को 2 सीटें देने का फैसला किया है। वहीं, हरियाणा में भी कांग्रेस ने 'आप' को एक सीट पर चुनाव लड़ने का मौका दिया है। वहीं, चड़ीगढ़ और गोवा में कांग्रेस को आप का साथ मिलेगा। इन दोनों राज्यों में 'आप' अपने प्रत्याशी को नहीं उतारेगी।

इस बीच आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया है। दिल्ली सरकार में मंत्री और 'आप' नेता अतिशी ने कहा कि जब से कांग्रेस और 'आप' के बीच गठबंधन हुआ है तब से ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकियां मिल रही है। 'आप' नेता अतिशी ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी को गठबंधन से बाहर निकलने को कहा जा रहा है। साथ ही, उनकी पार्टी को यह भी कहा जा रहा है कि अगर वह गठबंधन से बाहर नहीं निकलते है तो केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

'आप' नेता अतिशी का बड़ा आरोप

'आप' नेता अतिशी ने बताया कि जब से ही कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन हुआ है तब से ही केजरीवाल को धमकियां मिलनी शुरू हुई है। अतिशी ने कहा, 'धमकी देने वाले कह रहे हैं कि अगर हम गठबंधन से बाहर नहीं निकले तो ईडी के बाद सीबीआई अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी। सोमवार के दिन सीबीआई हमें नोटिस जारी करेगी। इसके कुछ दिनों बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।'

'आप' नेता अतिशी ने कहा, "भले ही कांग्रेस पार्टी के साथ सीट बंटवारे को लेकर बातचीत में थोड़ा समय लगा, लेकिन AAP ने शुरू से ही यह स्पष्ट कर दिया था कि वह इंडिया गठबंधन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आख़िरकार कांग्रेस और 'आप' के बीच कई राज्यों की सीटों के बंटवारे की घोषणा की गई है। जिसमें दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, गोवा और चंडीगढ़ शामिल हैं। चाहे वह कांग्रेस हो या 'आप' , हमने पार्टी के कल्याण के बजाय देश के कल्याण को प्राथमिकता दी है। इंडिया गठबंधन दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और गोवा जीतेगा। जब से इंडिया गठबंधन की सीटों का बंटवारा लगभग तय हो गया है, तब से अरविंद केजरीवाल को हर तरफ से धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। हमें बताया गया कि अगर हम गठबंधन से बाहर नहीं निकले तो ईडी के बाद अब सीबीआई भी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए उनके खिलाफ आरोप तय करेगी। हमारे पास जानकारी है कि सीबीआई सोमवार को नोटिस जारी करेगी और संभवत: कुछ दिनों में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।''

Created On :   25 Feb 2024 12:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story