एमपी कांग्रेस में भगदड़ जारी: अजय सिंह समर्थक नेताओं के बाद अब कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना ने छोड़ी पार्टी, नरोत्तम मिश्रा बोले - 'कांग्रेस मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहा मध्यप्रदेश'

अजय सिंह समर्थक नेताओं के बाद अब कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना ने छोड़ी पार्टी, नरोत्तम मिश्रा बोले - कांग्रेस मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहा मध्यप्रदेश
  • लोकसभा चुनाव के बीच कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल
  • नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक 14 हजार कांग्रेसी कर चुके बीजेपी ज्वाइन
  • लोकसभा चुनाव से पहले कुनबा बढ़ाने में जुटी बीजेपी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में मची भगदड़ खत्म होने के नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक कई दिग्गज नेता पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं। इस बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस में एक बड़ी टूट होने जा रही है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बाद अब पू्र्व सीएम कमलनाथ के करीबी नेता बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे हैं।

दीपक सक्सेना ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

कमलनाथ के दोस्त और सबसे भरोसेमंद कहे जाने वाले पूर्व प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ उनके बेटे उन्होंने कमलनाथ को पत्र लिखकर इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'वर्तमान परिस्थिति मैं अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर सकूंगा, जिसके कारण मैं विधायक प्रतिनिधि एवं संगठन के सभी पदों से त्यागपत्र दे रहा हूं।'

देवराज सिंह समेत अजय सिंह के कई समर्थकों ने छोड़ी कांग्रेस

वहीं बीजेपी ने कांग्रेस में बड़ी सेंधमारी करते हुए विध्य अंचल के कई दिग्गज नेताओं को पार्टी में शामिल कराया है। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के समर्थक और रीवा के पूर्व सांसद देवराज, नागौद के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह समेत कई नेताओं और समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ली। इन सभी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई।

वहीं एक के बाद एक कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं को लेकर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश में मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य है जहां इतनी भारी संख्या में कांग्रेस नेता और समर्थक बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि होली के बाद ये जॉइनिंग का ये अभियान बूथ स्तर पर चलाया जाएगा। हमारी तैयारी इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक में दर्ज कराने की है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने दावा किया कि अब तक 14 हजार से ज्यादा कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

कांग्रेस मुक्त होने की दिशा में बढ़ एमपी

मीडिया से बता करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'मध्य प्रदेश में अब तक 14 हजार 700 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो चुके हैं, आज सदस्यता का आंकड़ा मिलाकर 16000 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में सम्मिलित हो चुके हैं। जिसमें केंद्रीय मंत्री,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल है। मध्यप्रदेश कांग्रेस मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहा है।' इसके साथ ही उन्होंने काग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, 'मेरा राहुल गांधी से कहना है भगदड़ का मजा लिजिए अपने देश में,कुछ दिन तो गुजारिए मध्यप्रदेश में।'

Created On :   21 March 2024 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story