Delhi Politics: आप विधायक नरेश बालियान की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया, जानें पूरा मामला

आप विधायक नरेश बालियान की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया, जानें पूरा मामला
  • आप विधायक नरेश बालियान पुलिस हिरासत में
  • एक्सटॉर्शन मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने लिया एक्शन
  • बीजेपी ने ऑडियो क्लिप की शेयर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान मुश्किलों में घिर गए हैं। उन्हें दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने हिरासत में लिया है। दरअसल, पिछले साल के एक्सटॉर्शन मामले में पूछताछ करने के लिए पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लिया है। नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नन्दू के कथित वायरल ऑडियो के मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आप विधायक पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इस वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। कल पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड मांग सकती है।

अमित मालवीय ने ऑडियो क्लिप की शेयर

इससे पहले बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने बालियान का कथित ऑडियो क्लिप शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'नरेश बाल्यान का गैंगस्टरों के साथ ऑडियो कॉल वायरल, जिसमें वे दिल्ली के बिल्डरों और व्यापारियों से फिरौती मांग रहे हैं। केजरीवाल दिल्ली में जबरन वसूली का नेटवर्क चला रहे हैं और फिर खराब कानून व्यवस्था के लिए भाजपा को दोषी ठहरा रहे हैं। आप ने दिल्ली को भ्रष्टाचार के दलदल में तब्दील कर दिया है। आप विधायक नरेश बाल्यान के करीबी सहयोगी का गैंगस्टरों के साथ ऑडियो कॉल भी अब सार्वजनिक हो गया है।'

बालियान ने ऑडियो को बताया फेक

अमित मालवीय के द्वारा शेयर किए गए इस ऑडियो को नरेश बालियान ने फेक बताया। उन्होंने मालवीय के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, हाईकोर्ट ने इस ऑडियो को गलत बताते हुए सभी चैनलों से इस खबर को हटवाया था। ये कई साल पुराना मामला है। जब केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर भाजपा को घेरा तो ये कई साल पुरानी फर्जी खबर लेकर आए हैं।

बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने बालियान के कथित ऑडियो क्लिप का हवाला दिया। भाटिया ने कहा कि यह घटना आप और उसके नेतृत्व की कार्यप्रणाली को दर्शाती है। बीजेपी नेता ने दावा करते हुए कहा कि बालियान गैंगस्टर को भाई कहकर संबोधित कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बिल्डर को डराया-धमकाया भी। उन्होंने ने सवाल उठाया कि यदि नरेश बालियान के खिलाफ आप कोई कार्रवाई नहीं करती है तो यह माना जाएगा कि पार्टी की भी इसमें मिलीभगत है।

कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान?

बता दें कि गैंगस्टर कपिल सांगवान दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है। उसके खिलाफ 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वह फिलहाल यूके में मौजूद हैं। वह हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। इतना ही नहीं, सांगवान बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में भी मास्टरमाइंड है। वह बीते पांच साल से यूके में मौजूद है। इसके पहले वह दिल्ली जेल में कैद था।

Created On :   30 Nov 2024 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story