दिल्ली सियासत: AAP नेता आतिशी ने दिल्ली सीएम फेस को लेकर किया सवाल, अब बीजेपी का आया जवाब सामने

AAP नेता आतिशी ने दिल्ली सीएम फेस को लेकर किया सवाल, अब बीजेपी का आया जवाब सामने
  • आतिशी ने दिल्ली सीएम फेस को लेकर किया सवाल
  • अब बीजेपी का आया जवाब सामने
  • बीजेपी के पास चेहरों की कमी नहीं- बीजेपी नेता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव के नतीजे आए लगभग 10 दिन होने को है। लेकिन अभी तक बीजेपी ने अपने सीएम फेस को लेकर ऐलान नहीं किया है। ऐसे में दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने सवाल खड़ा किया है। जिस पर अब बीजेपी का जवाब सामने आया है। बीजेपी ने कहा है कि हमारे पास चेहरों की कमी नहीं है। मुख्यमंत्री का ऐलान जल्द होगा।

दिल्ली के कार्यवाहक सीएम आतिशी ने बीजेपी पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा है कि चुनावी नतीजे आए 10 दिन का वक्त हो गया है लेकिन बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए किसी उम्मीदवार के नाम का चयन नहीं कर पा रहा। आतिशी ने कहा कि इस देरी कि वजह है कि उनके विधायकों के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप हैं। जिसके चलते बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व एक याग्य चेहरा दिल्ली के लिए नहीं ढूंढ़ पा रहा।

बीजेपी नेता का आया बयान

आतिशी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि बीजेपी के पास चेहरों की कमी नहीं है। हमारी पार्टी के पास ऐसे योग्य उम्मीदवार बड़ी संख्या में है जो मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। लेकिन बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व ऐसे चेहरे को दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपना चाहता है जो बीजेपी के किए वादों को पूरा करें। साथ ही, जनता की अपेक्षा पर भी खरा उतरे।

बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि अगले 2-3 दिनों में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। बता दें कि, 20 फरवरी को शपथग्रहण समारोह होने वाला है।

Created On :   17 Feb 2025 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story