दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन?: BJP के CM फेस पर AAP ने ली चुटकी, गोपाल राय ने कहा - बारात, मंडप तैयार लेकिन दुल्हे का पता नहीं

  • दिल्ली में सीएम फेस पर सस्पेंस जारी
  • भाजपा के शपथ ग्रहण समारोह के समय में बदलाव
  • भाजपा के सीएम फेस पर आप साध रही निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी की सरकार को बने 10 दिन बीत चुके हैं। लेकिन, अब तक सीएम फेस पर से तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी जानकारी मिली है। दिल्ली में भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को दोपहर 4.30 के बजाए सुबह 11 बजे होगा। इससे पहले 19 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे भजापा विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में ही भाजपा अपने सीएम फेस का ऐलान करेगी।

आप नेता गोपाल राय का भाजपा पर हमला

इस बीच विपक्ष दल भाजपा के सीएम फेस को लेकर चुटकी ले रही हैं। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने तो यह तक कह दिया है कि भारत के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि बारात तैयार है, मंडप तैयार है, लेकिन, दूल्हा कौन है, इसका कुछ पता ही नहीं है।

आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर तंज कसा है। आप का कहना है कि गोपाल राय ने कहा, "बीजेपी सब कुछ कर रही है, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री तय नहीं कर पाई है। अभी तक बीजेपी ने अपनी विधायक दल की बैठक भी नहीं की है, यह बीजेपी है, ऐसे ही अभी पांच साल में और भी रिकॉर्ड बनाएगी। बीजेपी अपने अंदर की खींचतान को छुपाने की नाकाम कोशिश कर रही है। बीजेपी ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए थे उसको पूरा करना चाहिए।"

रामलीला मैदान में तैयारियां तेज

दिल्ली में भाजपा के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई है। समारोह के इंजार्ज विनोद तावड़े और तरुण चुग ने मंगलवार को तैयारियों का जायजा लिया। समारोह के लिए बनाए जाएंगे 3 मंच जानकारी के मुताबिक, शपथग्रहण कार्यक्रम में 3 स्टेज बनाए जाएंगे। सबसे बड़ा स्टेज 40×24 का होगा। जबकि बाकी के दो स्टेज 30×40 के होंगे। स्टेज के ऊपर 100-150 कुर्सियां लगाई जाएंगी।

भाजपा विधायक दल की मीटिंग कल

भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक कल यानि 19 फरवरी (बुधवार) को दोपहर 3:00 बजे होगी। इस मीटिंग में विधायक दल का नेता चुनाव जाएगा। ऐसे में अब देखना यह होगा कि भाजपा के शपथ ग्रहण समारोह से पहले 19 फरवरी को होने वाली विधायक दल की बैठक में सीएम फेस पर से गुत्थी सुलझती है या नहीं।

Created On :   18 Feb 2025 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story