मप्र विधानसभा चुनाव में आप और सपा भी लगाएगी जोर
- एमपी विधानसभा चुनाव में आप और सपा चुनावी मैदान में
- इस साल मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव
- बीजेपी और कांगेस के बीच है कांटे की टक्कर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी के साथ समाजवादी पार्टी भी जोर आजमाईश की तैयारी में है। यही कारण है कि आप और सपा की गतिविधियों में तेजी आने वाली हैं राज्य में इसी साल के अंत तक चुनाव होना तय है, राज्य में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधे मुकाबले की संभावना है, मगर तीसरा दल भी चुनावी समीकरणों को बनाने बिगाड़ने में सक्षम है, यही कारण है कि राज्य में आप और सपा जोर लगा रही है।
सपा के प्रमुख अखिलेश यादव का बुंदेलखंड दौरा अगले माह प्रस्तावित है। बुंदेलखंड वह इलाका है, जहां समाजवादी बड़ी तादाद में हैं और समाजवादी विचारधारा के लोग चुनाव भी जीते हैं। इसी तरह आप भी चुनाव की रणनीति पर काम कर रही है और पार्टी राज्य में आम आदमी पार्टी पूरी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी में है। राज्य में भ्रष्टाचार, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दा बनाकर आप चुनाव लड़ेगी। आप परिवर्तन यात्रा निकाल रही है, चार अगस्त को परिवर्तन यात्रा का होगा।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 July 2023 11:17 PM IST