छत्तीसगढ़ में आप ने भी ताल ठोकी
राज्य में मुख्य रूप से मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहा है मगर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बहुजन समाज पार्टी तीसरे दल के तौर पर अपनी जगह बनाने में कई चुनावों में कायम हुए हैं। यह बात अलग है कि तीसरे दल के पास कभी भी सत्ता की चाबी नहीं आई।
राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच होता आया है। राज्य के गठन के बाद से हुए चार चुनावों में जहां तीन बार भाजपा को जीत मिली वहीं एक बार कांग्रेस में सफलता हासिल की है। इसके बावजूद तीसरे दलों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और यही कारण है कि अब आम आदमी पार्टी राज्य में पूरी ताकत से चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
आपकी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सदस्य डॉक्टर संदीप पाठक ने बीते रोज रायपुर में 43100 नवनियुक्त पदाधिकारियों को एक साथ शपथ दिलाई, साथ ही आह्वान किया कि वे आने वाले पांच माह उन्हें दे दें, ऐसा होने पर भी छत्तीसगढ़ में आप की सरकार देंगे।
बताया गया है कि बिलासपुर में दो जुलाई को आप महारैली करने जा रही है। इस महारैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री मान हिस्सा लेंगे। यह महारैली के जरिए आप का शक्ति प्रदर्शन होगा क्योंकि इस महारैली में पूरे प्रदेश से लोग बुलाए जा रहे हैं।
राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं इनमें से 71 पर कांग्रेस का कब्जा है। वहीं भाजपा के पास 14, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पास तीन और बहुजन समाज पार्टी का दो सीटें है। कुल मिलाकर राज्य में तीसरे दल के लिए भी संभावनाएं नजर आती रही है, इन्हीं संभावनाओं के आधार पर आप ने छत्तीसगढ़ में चुनाव में ताल ठोकने का पूरी तरह मन बना लिया है।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 May 2023 8:24 PM IST