Delhi Assembly Elections 2025: 'आम आदमी पार्टी दिल्ली के लिए AAP-दा के समान', आप सरकार पर जमकर बरसे वीरेंद्र सचदेवा, कैग रिपोर्ट पर कही ये बात

आम आदमी पार्टी दिल्ली के लिए AAP-दा के समान, आप सरकार पर जमकर बरसे वीरेंद्र सचदेवा, कैग रिपोर्ट पर कही ये बात
  • चुनाव नजदीक आते ही गरमाई दिल्ली की सियासत
  • बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना
  • आम आदमी पार्टी को बताया आपदा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे सूबे की सियासत गरमाती जा रही है। सभी दल एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के लिए एक AAP-दा के समान है।

5 फरवरी का दिन आपदा से मुक्ति का

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "दिल्ली में 5 फरवरी का दिन आपदा से मुक्ति का दिन होगा... गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आपदा हटेगी और डबल इंजन की सरकार एक बार फिर दिल्ली को एक विकसित दिल्ली बनाने का काम करेगी... प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने सभी झुग्गी परिवारों को आश्वस्त किया है कि दिल्ली में कोई भी जनकल्याण योजना बंद नहीं होगी और हर गरीब को पक्का मकान मिलेगा।"

वहीं दिल्ली शराब नीति आई कैग (CAG) रिपोर्ट को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि CAG रिपोर्ट के बारे में सूत्रों से जानकारी मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में आया है 2026 करोड़ का घोटाला, यह कोई मामूली बात नहीं है।

झुग्गी बस्ती सम्मेलन का हुआ आयोजन

इससे पहले दिल्ली में आयोजित झुग्गी बस्ती सम्मेलन को शामिल हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि दिल्ली के झुग्गीवासी झूठे वादे करने वाले अरविंद केजरीवाल को सबक सिखाने जा रहे हैं। 5 फरवरी दिल्ली का आप'दा से मुक्ति का दिन है। इस दिन दिल्ली को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी। AAP की सरकार ने इन दस सालों में दिल्ली को नरक बनाने का काम किया है। बता दें कि इस सम्मेलन में दिल्ली के करीब 30,000 झुग्गी बस्तियों के प्रधान ने हिस्सा लिया। इस दौरान शाह ने उनकी समस्याओं को सुना।

Created On :   11 Jan 2025 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story