राज्यसभा में मोदी: मोदी 3.0 के साथ पीएम मोदी ने फिर से सत्ता में आने का जताया विश्वास, अगले 5 साल के रोडमैप की दी झलक

मोदी 3.0 के साथ पीएम मोदी ने फिर से सत्ता में आने का जताया विश्वास, अगले 5 साल के रोडमैप की दी झलक
  • राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का दिया जवाब
  • भाषण के दौरान कांग्रेस पर लगातार हमलावर रहे पीएम मोदी
  • एक बार फिर सत्ता में आने का जताया विश्वास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दोपहर दो बजे भाषण होगा। पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद राज्यसभा में 2024-25 के अंतरिम बजट पर सामान्य चर्चा की शुरूआत भी होगी। इससे पहले पीएम मोदी ने लोकसभा में 5 फरवरी को लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया था।

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर लगातार हमलावर रहे थे। उन्होंने परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा था कि देश ने जितना परिवारवाद का खामियाजा उठाया है, उतना ही खामियाजा कांग्रेस ने भी उठाया है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि एक ही प्रोडक्ट को कई बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगने की नौबत आ गई है।

Live Updates

  • 7 Feb 2024 3:41 PM IST

    राष्ट्रपति को आभार

    राष्ट्रपति के प्रति आभार जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए राज्यसभा में अपना भाषण खत्म किया। एक बार फिर सत्ता में आने का विश्वास जताते हुए पीएम ने अगले पांच साल के रोडमैप की छोटी सी झलक भी दी। उन्होंने अगले 5 साल में देश को बुलेट ट्रेन का तोहफा देने का ऐलान किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अगले पांच साल में हर घर को गैस पाइपलाइन और गरीबों के लिए घर बनाने की बात भी कही।

  • 7 Feb 2024 3:38 PM IST

    मिलता रहेगा मुफ्त इलाज और अनाज

    पीएम मोदी ने सदन में कहा कि देश के लोगों का जीवन सुधारने के लिए सरकार की कोशिशें जारी रहेंगी। उन्होंने कहा, "लोगों का जीवन सुधारना हमारी कोशिश है। 5 लाख तक का इलाज फ्री मिलता रहेगा. अनाज मुफ्त मिलता रहेगा। विकास की रफ्तार को धीमा पड़ने नहीं देंगे।"

  • 7 Feb 2024 3:33 PM IST

    देश के विकास के लिए राज्यों का विकास जरूरी

    पीएम मोदी ने देश के विकास के लिए राज्यों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "आज भी मेरा मंत्र है देश के विकास के लिए राज्य का विकास। हम राज्यों के विकास से ही देश का विकास कर पाएंगे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि राज्य अगर एक कदम चलता है तो हम दो कदम चलेंगे। मैंने तो हमेशा कहा कि हमारे राज्यों के बीच में सकारात्मक सोच के साथ चलने की जरूरत है।'"

  • 7 Feb 2024 3:31 PM IST

    राज्यों को भी श्रेय

    पीएम मोदी ने सदन में भाषण के दौरान कहा कि राज्यों को भी कोरोना संकट से निपटने का श्रेय लेने का अधिकार है। उन्होंने कहा, "कोरोना में दुनिया पर इतना बड़ा संकट आया। ऐसे संकट समय में मैंने राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ 20 बैठकें की। एक-एक बात विचार करके साथ लेकर के सभी राज्यों के सहयोग से केंद्र और राज्य ने काम किया। दुनिया जिस मुसीबत को झेल नहीं पाई उसे हमने मिलकर देश को बचाने के लिए जो हो सकता था किया। राज्यों को भी उसका श्रेय लेने का पूरा अधिकार है।"

  • 7 Feb 2024 3:28 PM IST

    तीसरा टर्म दूर नहीं

    पीएम मोदी ने राज्यसभा में आम चुनाव के बाद एक बार फिर सत्ता में आने का विश्वास जताते हुए कहा, "हमारी सरकार का तीसरा टर्म दूर नहीं है।"

  • 7 Feb 2024 3:17 PM IST

    'केंद्र के मंत्री मिलने से डरते थे'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल के दौरान केंद्र के मंत्री उनसे मिलने से डरते थे। उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार के मंत्री मुझसे मिलने में डरते थे। कहीं साथ में फोटो वगैरह न खिंच जाए।"

  • 7 Feb 2024 3:12 PM IST

    राहुल गांधी पर तंज

    पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, "अपने युवराज को स्टार्टअप बनाकर दिया... कांग्रेस का हाथ जहां लगता है सब बर्बाद हो जाता है।"

  • 7 Feb 2024 3:10 PM IST

    सरकारी कंपनियों को लेकर गलत आरोप

    पीएम नरेंद्र मोदी ने सदन में विपक्ष पर सरकारी कंपनियों को लेकर एनडीए सरकार पर गलत आरोप लगाने की बात कही।

  • 7 Feb 2024 3:07 PM IST

    एचएएल हेलीकॉप्टर बनाने वाली एशिया की सबसे बड़ी कंपनी

    पीएम मोदी ने एनडीए सरकार के कामों का हवाला देते हुए कहा, "आज एचएएल रिकॉर्ड रिवेन्यू हासिल कर रहा है। एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी आज एचएएल बन गई है। इसके विकास का काम हमारी सरकार ने किया है. एलआईसी को लेकर भी अफवाहें फैलाई गई थीं। मैं छाती चौंड़ी कर के कहना चाहता हूं कि आज एलआईसी के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर हैं।"

  • 7 Feb 2024 3:05 PM IST

    बीएसएनएल और एमटीएनएल को बर्बाद करने का आरोप

    पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर बीएसएनएल और एमटीएनएल जैसी टेलीकॉम पार्टी को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा, "वो कौन सा काल था जब बीएसएनएल, एमटीएनएल बर्बाद हुए। एचएएल के नाम पर चुनाव लड़ने का एजेंडा बनाया जाता था। एयर इंडिया को किसने बर्बाद किया। ये हालात कौन लाया। कांग्रेस पार्टी और यूपीए अपनी 10 साल की बर्बादी से मुंह नहीं मोड़ सकते।"

Created On :   7 Feb 2024 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story