राजनीति: खुलेआम सामूहिक धर्मांतरण के लिए उकसाने वाले मौलाना तौकीर को गिरफ्तार किया जाए विहिप
नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के मुखिया मौलाना तौकीर के बयान की कड़ी आलोचना की है। विहिन ने कहा है कि खुलेआम सामूहिक धर्मांतरण के लिए उकसाने वाले मौलाना तौकीर को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि तौकीर रजा कहने को तो मौलाना हैं, लेकिन इनका काम भड़काना है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भी कहा था कि भारतीय संविधान धर्मांतरण की इजाजत नहीं देता। उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद भी इस तरह के मौलाना भड़काऊ काम कर रहे हैं, हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं और योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा बनाए गए धर्मांतरण विरोधी कठोर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से धर्मांतरण की बात कह रहे हैं, लोगों को उकसा रहे हैं। ऐसे मौलाना को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए क्योंकि यह बहुत ही गंभीर मामला है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 July 2024 6:28 PM IST