बॉलीवुड: ऑस्ट्रेलियाई सरकार का सोशल मीडिया बैन कानून सोनम कपूर को पसंद आया

ऑस्ट्रेलियाई सरकार का सोशल मीडिया बैन कानून सोनम कपूर को पसंद आया
फैशन और ट्रेंड का खासा ख्याल रखने वाली सोनम को ऑस्ट्रेलियाई सरकार की सोशल मीडिया बैन वाली बात बहुत पसंद आई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इसका इजहार भी किया है।

मुंबई, 29 नवंबर (आईएएनएस)। फैशन और ट्रेंड का खासा ख्याल रखने वाली सोनम को ऑस्ट्रेलियाई सरकार की सोशल मीडिया बैन वाली बात बहुत पसंद आई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इसका इजहार भी किया है।

29 नवंबर की सुबह उन्होंने इंस्टा स्टोरी सेक्शन में ताबड़तोड़ तस्वीरें शेयर की। इनमें से एक ऑस्ट्रेलियाई सरकार के उस फैसले की तारीफ में था जिसमें सोशल मीडिया बैन की बात है।

सोनम ने एक तस्वीर साझा की जिसमें प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज दिख रहे हैं और इस पर लिखा है- ऑस्ट्रेलिया ने अंडर 16 को सोशल मीडिया से बैन करने के लिए कानून पारित किया है।

पहली बार नहीं है जब सोनम किसी सामाजिक, राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय जाहिर कर रही हों। हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश के बिगड़ते हालात और हंगामे पर भी अपनी राय खुलकर रखी थी। लिखा था कि जो हो रहा है वो बहुत भयावह और डराने वाला है।

सोनम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। डे टू डे लाइफ का अपडेट देती रहती हैं। शुक्रवार की इंस्टास्टोरी में उनका लंदन प्रेम भी झलका है।

सोनम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था कि “लंदन को लगातार दसवें साल दुनिया का सबसे बेहतरीन शहर माना गया है।”

पोस्ट को कैप्शन देते हुए सोनम ने लंदन के लिए अपने प्यार का इजहार किया।

उन्होंने लिखा, “मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है लंदन, मैं तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती।”

सोनम कपूर का पश्चिमी लंदन के नॉटिंग हिल में शानदार अपार्टमेंट है। वो अक्सर भारत और यूके आती जाती रहती हैं।

सोनम ने उद्यमी आनंद आहूजा से शादी कई सालों की डेटिंग के बाद 2018 में शादी की थी।

2022 में इनके बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम इन्होंने वायु रखा।

सोनम ने 27 नवंबर को अपने माता-पिता, अनिल कपूर और सुनीता कपूर को शादी की मुबारकबाद भी इंस्टाग्राम के जरिए दी थी। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर, 'नीरजा' स्टार ने कैप्शन में लिखा था, “दुनिया में मेरे पसंदीदा लोग सुनीता कपूर और अनिल कपूर- मेरे माता-पिता हैं और इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Nov 2024 11:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story