दक्षिण एशिया: मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से की इस्तीफे की मांग

मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से की इस्तीफे की मांग
देश की मुख्य विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल से इस्तीफा देने की मांग की।

काठमांडू, 3 जुलाई (आईएएनएस)। देश की मुख्य विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल से इस्तीफा देने की मांग की।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक प्रतिनिधि सभा में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता प्रकाश सरन महत ने कहा," हमारी पार्टी प्रधानमंत्री से इस्तीफा देने की मांग करती है। उन्हें देश की दो सबसे बड़ी पार्टियों के साथ मिलकर नई सरकार के गठन का फैसला करना चाहिए।"

गौरतलब है कि एक दिन पहले, निचले सदन में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी) (सीपीएन-यूएमएल) ने दहल से बुधवार शाम तक इस्तीफा देने को कहा था। उसका कहना है कि इससे "राष्ट्रीय सर्वसम्मति वाली सरकार" के गठन का रास्ता साफ हो सकेगा। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर प्रधानमंत्री इस्तीफा नहीं देंगे, ताे उनकी पार्टी गठबंधन से अलग हो जाएगी और अपना समर्थन वापस ले लेगी।

बुधवार को एक बैठक में नेपाली कांग्रेस ने सोमवार रात को सीपीएन-यूएमएल के साथ नई गठबंधन सरकार के गठन के बारे में हुए समझौते का भी समर्थन किया।

समझौते के तहत, सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पहले प्रधानमंत्री पद संभालेंगे और फिर 2027 में होने वाले आम चुनाव तक इसे नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को सौंप देंगे।

महत ने शिन्हुआ से कहा, "पहले ओली के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी। हमारी पार्टी के अध्यक्ष अगली सरकार का नेतृत्व करेंगे।"

सीपीएन (माओवादी केंद्र) के अध्यक्ष के रूप में, दहल दिसंबर 2022 में गठबंधन सरकार के प्रमुख बने थे। नवंबर में हुए आम चुनाव में निचले सदन में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। इसके बाद उन्होंने नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल साथ गठबंधन कर सरकार बनाई।

सीपीएन (माओवादी केंद्र) ने मंगलवार को घोषणा की कि दहल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे, बल्कि निचले सदन में विश्वास मत हासिल करेंगे।

-आईएएनएस

सीबीटी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 July 2024 1:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story