कानून: झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर हाजिर हुईं गृह सचिव, 30 दिनों में मॉडल जेल मैन्युअल को अधिसूचित करने का वादा

झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर हाजिर हुईं गृह सचिव, 30 दिनों में मॉडल जेल मैन्युअल को अधिसूचित करने का वादा
झारखंड की जेलों में बंद कैदियों की स्थिति और जेल मैन्युअल में सुधार के मामले में स्वतः संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एम.एम. रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में सुनवाई हुई।

रांची, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड की जेलों में बंद कैदियों की स्थिति और जेल मैन्युअल में सुधार के मामले में स्वतः संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एम.एम. रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में सुनवाई हुई।

राज्य की गृह सचिव वंदना डाडेल अदालत में सशरीर उपस्थित हुईं। झारखंड हाईकोर्ट ने उनसे पूछा कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए मॉडल जेल मैन्युअल कब लाएगी।

राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने कोर्ट के समक्ष अंडरटेकिंग फाइल करते हुए कहा कि झारखंड जेल मैन्युअल का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। कैबिनेट से स्वीकृति के बाद इसे 30 दिनों के अंदर अधिसूचित कर दिया जाएगा।

हाईकोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 10 जून को निर्धारित की है।

इसके पहले हाईकोर्ट ने 23 अप्रैल को इस जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मॉडल जेल मैन्युअल नहीं बनाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई थी।

झारखंड हाईकोर्ट ने कहा था कि तीन माह पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने जेल मैनुअल से संबंधित एक आदेश पारित किया है, लेकिन राज्य सरकार ने इसका अनुपालन नहीं किया है।

हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा था कि राज्य की जेलों में जितनी बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं, उन्हें भरने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है?

राज्य सरकार की ओर से बताया गया था कि मॉडल जेल मैन्युअल बनाने की प्रक्रिया चल रही है। राज्य सरकार ने अदालत से इसके लिए कुछ समय देने का आग्रह किया था। सरकार की ओर से रखे गए पक्ष पर असंतोष जताते हुए खंडपीठ ने मामले में गृह विभाग के सचिव को सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया था।

हाईकोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया था कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करना सभी राज्यों की जिम्मेदारी है और इसमें देरी स्वीकार नहीं की जा सकती।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 April 2025 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story