गाजियाबाद में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

गाजियाबाद में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
गाजियाबाद, 17 जनवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार देर रात एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गाजियाबाद, 17 जनवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार देर रात एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया है।

बीती देर रात 2:10 पर फायर कंट्रोल रूम ने लोनी फायर स्टेशन पर ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रीयल एरिया में एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी।

सूचना प्राप्त होते ही तत्काल दोनों फायर टेंडर के साथ फायर सर्विस यूनिट लोनी फायर स्टेशन से घटनास्थल पर रवाना हुईं। आग ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रीयल एरिया के सेक्टर ए -1 में स्थित "प्लॉट संख्या एफ-19 (प्लॉट एरिया 450 वर्गमीटर) पर बने तीन मंजिला भवन में संचालित सना गारमेंट्स नामक फैक्ट्री के भूतल पर लगी थी।

तत्काल फायर सर्विस यूनिटस ने होज पाईप फैलाकर और नज़दीक की फैक्ट्रीज में उपलब्ध जल स्रोतों से पानी भर-भरकर फायर टेंडर से पम्पिंग कर आग को बुझाना शुरू किया।

आग काफी तेजी से फैल रही थी, इसलिए जनपद के अन्य फायर स्टेशन से फायर टेंडर को भी बुलाया गया। कड़ी मेहनत से कुछ ही समय में लोनी फायर स्टेशन के दोनों फायर टेंडर ने आग के फैलाव को कंट्रोल कर आग को सीमित दायरे में घेर लिया और उसे बुझा दिया।

--आईएएनएस

पीकेटी/एसकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Jan 2024 12:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story