सुरक्षा: अनुराग ठाकुर का पाकिस्तान पर जुबानी हमला, गीदड़ भभकियों से कुछ नहीं होगा

अनुराग ठाकुर का पाकिस्तान पर जुबानी हमला, गीदड़ भभकियों से कुछ नहीं होगा
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गीदड़ भभकियों से कुछ नहीं होगा।

मंडी, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गीदड़ भभकियों से कुछ नहीं होगा।

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के भारत द्वारा सिंधु जल समझौता स्थगित करने पर आए भड़काऊ बयान पर कहा कि पाकिस्तान की गीदड़ भभकियों से कुछ होने वाला नहीं है। भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए तैयार है।

अनुराग ठाकुर ने कहा, "पहलगाम में हुए हमले के खिलाफ भारत सरकार ने कड़ा निर्णय लिया है। इस मामले में और भी कड़े निर्णय लिए जाएंगे। भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देकर निर्दोष लोगों की जान लेने के बाद इस बेशर्मी से बयान देने से पाकिस्तान की जमीन से ही आतंकवाद को बढ़ावा देना प्रतीत होता है।"

उन्होंने कहा, "आतंकवाद को पनपने और पालने-पोसने का काम पाकिस्तान द्वारा किया जाना आज किसी से छुपा नहीं है। पाकिस्तानी की धरती नापाक इरादे रखने वालों के लिए, बेगुनाहों का जीवन छीनने के लिए और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए होता रहा हैं। वे आतंकवादियों को संरक्षण देती है। पाकिस्तान की गंदी हरकतें आज एक बार फिर दुनिया के सामने आ गई हैं। इस बार पाकिस्तान को माफी नहीं मिलेगी।"

पहलगाम हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, "पहलगाम की कायरतापूर्ण हमला बहुत ही निंदनीय है। निर्देशों की जान जो गई, उनका बलिदान और शहादत व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। पीएम मोदी ने इसे स्पष्ट किया है और एक के बाद एक ऐसे निर्णय लिए हैं। अच्छी बात है कि देश के सभी राजनीतिक दलों ने एक साथ एक सुर में कहा है कि पाकिस्तान को कड़ा संदेश जाना चाहिए और उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे समय पर एकजुटता के साथ एक संदेश जाना जरूरी था।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 April 2025 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story