राजनीति: आतंकवादियों को पहचान कर उन्हें सबक सिखाया जाएगा मनोज तिवारी

रायपुर, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा सांसद मनोज तिवारी शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने इस हमले को 'अत्यंत अमानवीय' करार देते हुए कहा कि अब भारत सरकार केवल शब्दों से नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई से जवाब देगी।
मनोज तिवारी ने कहा कि यह हमला उन ताकतों द्वारा किया गया है, जिन्हें कश्मीर में लौटती खुशहाली और विकास रास नहीं आ रहा है। मैं खुद 15 अप्रैल को पहलगाम में थे और वहां की शांति और प्रगति को देखकर अभिभूत था। जम्मू-कश्मीर अब पूरी तरह बदल चुका है, लेकिन जिन लोगों को यह दृश्य नहीं भा रहा, उन्होंने यह कायराना हरकत की है। भारत सरकार की मंशा स्पष्ट है कि ऐसे आतंकवादियों को पहचान कर उन्हें सबक सिखाया जाएगा। भारत की ओर से जो प्रतिक्रिया होगी, वह पूरी दुनिया देखेगी। सिंधु समझौते को रोकना कोई सामान्य बात नहीं है, यह बहुत बड़ा और ठोस कदम है।
उन्होंने कहा कि एक साथ हमारा पानी भी बहे और खून भी बहे, यह स्वीकार नहीं है। बहुत ही हृदय विदारक घटना हुई है। भारत सरकार ने पहले ही कड़े निर्णय लिए हैं। पाकिस्तान के साथ आर्थिक संबंध रोके गए हैं, सिंधु जल समझौते को भी रोक दिया गया है।
पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए भाजपा सांसद ने आगे कहा कि वहां के नेताओं के भाषणों को देखने से पता चलता है कि वे अब सिर्फ गीदड़ धमकियां दे रहे हैं, जबकि भारत कड़े निर्णयों के दौर में प्रवेश कर चुका है। अब शब्दों से जवाब नहीं देंगे, भारत सरकार का एक्शन बोलेगा।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे। इस घटना के बाद से देशवासियों में गुस्सा है और भारत में लगातार इस आतंकी हमले के बाद विरोध-प्रदर्शन किया जा रहे हैं। कई जगह कैंडल मार्च निकाले गए और लोगों ने विरोध दर्ज कराया। कई प्रदेशों में व्यापारी जगत ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर हमले का विरोध दर्ज कराया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 April 2025 3:43 PM IST