राजनीति: कश्मीर में पर्यटकों पर हमले को लेकर बिहार से कड़ा संदेश, आतंकियों को खत्म करने की मांग

कश्मीर में पर्यटकों पर हमले को लेकर बिहार से कड़ा संदेश, आतंकियों को खत्म करने की मांग
जम्मू-कश्मीर में हाल ही में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर बिहार के राजनीतिक गलियारों से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। राज्य के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने समस्तीपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए इस घटना को "जघन्य अपराध" करार दिया और साफ कहा कि ऐसे लोगों को "चुन-चुनकर मौत के घाट उतार दिया जाएगा"।

पटना, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में हाल ही में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर बिहार के राजनीतिक गलियारों से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। राज्य के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने समस्तीपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए इस घटना को "जघन्य अपराध" करार दिया और साफ कहा कि ऐसे लोगों को "चुन-चुनकर मौत के घाट उतार दिया जाएगा"।

प्रेम कुमार ने कहा कि जिस तरह पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था, उसी तरह इस बार भी आतंकियों को करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा, "कश्मीर में शांति बहाल हो चुकी थी, लेकिन पाकिस्तान के इशारे पर दोबारा अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है। एक भी आतंकी नहीं बचेगा। जहां भी छिपे होंगे, उन्हें गोली से उड़ा दिया जाएगा।"

उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है और लगातार बैठकों का दौर जारी है और सर्वदलीय बैठक भी की गई है। जल्द ही इसके परिणाम सामने आएंगे।

इसी मुद्दे पर बिहार के राज्यपाल डॉ. आरिफ मोहम्मद खान ने भी कड़ा बयान दिया। कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के बघिनी में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राज्यपाल ने कहा, "यह मानवता के खिलाफ अपराध है और यह हमारे साथ पहली बार नहीं हो रहा। कई दशकों से यह सिलसिला चला आ रहा है। इस वक्त देश में एक ऐसा माहौल बन चुका है कि 'अब पानी सिर से ऊपर' जा चुका है।"

उन्होंने कहा, "अब वक्त है कि हम प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को यह अहसास दिलाएं कि हम सब उनके साथ खड़े हैं। इसका अंत होना चाहिए।"

ज्ञान, शांति और करुणा की भूमि बोधगया में भी आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति और विश्व में अमन-चैन की कामना के लिए विशेष पूजा-अर्चना और प्रार्थना आयोजित की गई। महाबोधि महाविहार के पवित्र परिसर में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में बौद्ध परंपरा के अनुसार मंत्रोच्चार, दीप प्रज्वलन और ध्यान का आयोजन हुआ, जिसने पूरे वातावरण को शांति और करुणा से भर दिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 April 2025 11:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story