राजनीति: पटना में आरजेडी की बैठक, कई विषयों पर हुई चर्चा

पटना, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को आरजेडी ने बैठक बुलाई। इस बैठक में आरजेडी के सांसद, विधायक और एमएलसी शामिल हुए। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के अलावा संगठन को मजबूती प्रदान करने की नीतियों पर चर्चा हुई।
इस बैठक के बारे में आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि चर्चा सिर्फ (आगामी) चुनावों पर नहीं थी, पार्टी और इसकी प्राथमिकताओं पर भी चर्चा हुई, कैसे हम सामाजिक न्याय के लिए अपनी चिंता को हर घर तक पहुंचा सकते हैं, ताकि हम झूठ के बजाय रोजगार, न्याय और भाईचारे पर बात कर सकें। चुनाव आते-जाते रहते हैं, लेकिन हमारी प्राथमिकताएं स्पष्ट होनी चाहिए।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर आरजेडी सांसद ने कहा कि यह घटना हम सबको आहत करती है। पीड़ा देती है और उस पीड़ा में पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है। मैं समझता हूं कि यह पीड़ा जाया नहीं जानी चाहिए। यह जो हादसा हुआ है, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
सांसद मनोज झा ने इस आतंकी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "आज की पहलगाम आतंकी हिंसा जिसमें निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया है, मानवता के खिलाफ एक ऐसा गुनाह है जिसे भुलाया नहीं जाएगा। भगवान इस क्षण अपनी सारी शक्ति उन परिवारों को दे जिनके चिराग बुझ गए। त्वरित अनुसंधान और त्वरित कार्रवाई एक स्पष्ट संदेश दे।
इससे पहले 24 अप्रैल को बिहार कांग्रेस मुख्यालय में महागठबंधन की बैठक हुई थी, जिसमें निर्णय लिया गया कि 4 मई को घटक दलों की एक बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी। महागठबंधन की बैठक के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि 4 मई को आयोजित होने वाली बैठक में सभी घटक दलों के प्रदेश के नेता, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला के सभी दलों के अध्यक्ष और महासचिव शामिल होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 April 2025 11:34 PM IST