राजनीति: गुजरात जामनगर में कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक, संगठन को मजबूत करने का लिया गया संकल्प

गुजरात जामनगर में कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक, संगठन को मजबूत करने का लिया गया संकल्प
गुजरात के जामनगर में कांग्रेस 'संगठन सृजन अभियान' की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सदस्य इमरान मसूद ने हिस्सा लिया।

जामनगर, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। गुजरात के जामनगर में कांग्रेस 'संगठन सृजन अभियान' की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सदस्य इमरान मसूद ने हिस्सा लिया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में गुजरात प्रदेश कमेटी के वरिष्ठ नेता, गुजरात प्रदेश अल्पसंख्यक चेयरमैन वजीर खान पठान सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य गुजरात में कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक संगठित और मजबूत करना था।

बैठक में संकल्प लिया गया कि पार्टी को मजबूत करने की शुरुआत गुजरात से होगी। इसमें आम कार्यकर्ताओं से लेकर पूर्व में चुनाव लड़ चुके नेताओं तक को शामिल कर संगठन को और सशक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में मौजूद तमाम नेताओं ने एकजुटता के साथ काम करने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया।

बैठक के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "संगठन सृजन अभियान को पूरे गुजरात में लागू किया जाना चाहिए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के पर्यवेक्षक प्रत्येक जिले का दौरा कर रहे हैं, ताकि जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) को मजबूत किया जा सके। राहुल गांधी का विजन है कि डीसीसी इतनी सशक्त हो कि वह हर फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। जामनगर में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम का प्रभाव पूरे राज्य में देखने को मिलेगा।"

इमरान मसूद ने आगे कहा, "हमारा लक्ष्य है कि जामनगर में आज और कल ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जाए। इसके बाद बीच में एक और कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें संगठन को और गति दी जाएगी।" मैं अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर कांग्रेस की नीतियों और उपलब्धियों को प्रचारित करने की अपील करता हूं ताकि पार्टी के प्रति विश्वास और समर्थन बढ़े।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 April 2025 11:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story