अपराध: गाजीपुर पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश के दोनों पैरों में लगी गोली, उचौरी डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी घायल

गाजीपुर, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के मसुदहा इलाके में पुलिस और उचौरी डबल मर्डर केस के मुख्य आरोपी साहिल खान के बीच मुठभेड़ हो गई।
मुठभेड़ में साहिल खान दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके से एक असलहा भी बरामद किया है।
साहिल खान खानपुर के उचौरी गांव में 21 मार्च को हुए डबल मर्डर केस में मुख्य आरोपी है। बदमाशों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात जब पुलिस टीम साहिल खान को असलहा बरामद करने के लिए ले गई, तब उसने छिपे हुए हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें साहिल के दोनों पैरों में गोली लगी। घायल बदमाश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मौके से एक अवैध असलहा और कारतूस बरामद किया।
उचौरी डबल मर्डर केस में पुलिस पहले ही चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। साहिल खान का आपराधिक इतिहास रहा है, और उससे पूछताछ में कई अन्य अपराधों के बारे में भी जानकारी मिल सकती है।
बता दें कि 14 अप्रैल को गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच और भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के बाद लूट और हत्या के प्रयास से जुड़े मामलों के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से असलहा और नकदी भी बरामद की गई थी। इन अपराधियों पर भोजपुर थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास और लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। इनमें से एक आरोपी मुठभेड़ में घायल हो गया, जबकि दो अन्य को मौके से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह देशभर में घूम-घूमकर चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था और वारदात के बाद तुरंत क्षेत्र छोड़ देता था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 April 2025 9:45 AM IST