राजनीति: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों 'युवराज' राजनीति में अपरिपक्व कृष्णनंदन पासवान

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों युवराज राजनीति में अपरिपक्व  कृष्णनंदन पासवान
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से दिल्ली में राजद नेता तेजस्वी यादव की हुई मुलाकात और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है।

पटना, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से दिल्ली में राजद नेता तेजस्वी यादव की हुई मुलाकात और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है।

इसी बीच, भाजपा के नेता और बिहार के मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने राजद और कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि दोनों युवराज हैं और दोनों राजनीति में अपरिपक्व हैं।

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव कहीं दौरे पर जाएं और दौड़ लें, लेकिन उनको लाभ मिलने वाला नहीं है। कांग्रेस के दरबार में तेजस्वी यादव ने हाजिरी लगाई, लेकिन कांग्रेस की हालत देश के लोगों को पता है। राहुल गांधी को राजनीति का कोई ज्ञान नहीं है और वह अपरिपक्व नेता हैं। तेजस्वी यादव भी अपरिपक्व हैं। दोनों युवराज अपरिपक्व हैं और चले हैं एनडीए से लड़ने?

उन्होंने कहा कि इस पर यही कहा जा सकता है कि ये लोग सूर्य को टॉर्च दिखाने चले हैं। तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अन्य वामपंथी नेता बिहार के गांवों में घूम लें तथा गठबंधन भी कर लें, लेकिन एनडीए को हरा नहीं पाएंगे।

उन्होंने राजद और कांग्रेस में छिड़े विवाद पर कहा कि यह कोई आज से नहीं चल रहा है। लोकसभा चुनाव में क्या स्थिति थी? लोकसभा चुनाव में पहले ही तेजस्वी यादव कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को धोखा दे चुके हैं। ऐसी स्थिति में अगर राहुल गांधी अच्छे इंसान होंगे तो फिर दूसरी बार तेजस्वी यादव की पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे। वैसे अगर गठबंधन कर भी लेंगे तो एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा राहुल गांधी से भी बातचीत की।

तेजस्वी यादव के साथ राजद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि इस बार एनडीए की सरकार नहीं बनने जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 April 2025 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story