अपराध: नोएडा आर्मी में भर्ती होना चाहता था नाबालिग, परिजनों ने मना किया तो घर से भागा

नोएडा  आर्मी में भर्ती होना चाहता था नाबालिग, परिजनों ने मना किया तो घर से भागा
नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र से लापता हुए एक 16 वर्षीय किशोर को पुलिस ने अपनी सतर्कता और तत्परता से बुधवार को सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया। यह घटना 14 अप्रैल की है, जब लड़के के पिता ने थाने में शिकायत देकर सूचना दी कि उनका पुत्र सुबह घर से कोचिंग के लिए निकला था, लेकिन न तो वह कोचिंग पहुंचा और न ही घर वापस लौटा।

नोएडा, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र से लापता हुए एक 16 वर्षीय किशोर को पुलिस ने अपनी सतर्कता और तत्परता से बुधवार को सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया। यह घटना 14 अप्रैल की है, जब लड़के के पिता ने थाने में शिकायत देकर सूचना दी कि उनका पुत्र सुबह घर से कोचिंग के लिए निकला था, लेकिन न तो वह कोचिंग पहुंचा और न ही घर वापस लौटा।

परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया, जिसमें किशोर सुबह घर से कोचिंग के लिए निकलता हुआ दिखाई दे रहा था। लेकिन, उसके बाद न वह कोचिंग पहुंचा और न ही कोचिंग से वापस घर लौटा।

जब परिजनों ने लड़के के घर लौटने का काफी इंतजार किया तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की और पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

इसके साथ ही थाना प्रभारी के निर्देश में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसे किशोर की तलाश की जिम्मेदारी सौंपी गई। पुलिस टीम ने सबसे पहले आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके साथ ही स्थानीय निवासियों से भी पूछताछ कर आवश्यक जानकारियां जुटाई।

लगातार प्रयास करते हुए पुलिस ने बुधवार को लापता किशोर को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में किशोर ने पुलिस को बताया कि वह भारतीय सेना में भर्ती होना चाहता है, लेकिन उसके माता-पिता उसे फौज में भेजने के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि वह परिवार का इकलौता बेटा है। इसी बात से नाराज होकर वह घर छोड़कर चला गया था।

पुलिस ने बालक को काउंसलिंग के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता और प्रभावी कार्यशैली की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 April 2025 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story