अपराध: मध्य प्रदेश जबलपुर में कुएं की सफाई में मिले हैंड ग्रेनेड और कारतूस के खोखे

मध्य प्रदेश  जबलपुर में कुएं की सफाई में मिले हैंड ग्रेनेड और कारतूस के खोखे
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कुएं की सफाई के दौरान हैंड ग्रेनेड और कारतूस के बड़ी तादाद में खोखे मिले हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं आस-पास के लोगों से भी पूछताछ होगी।

जबलपुर, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कुएं की सफाई के दौरान हैंड ग्रेनेड और कारतूस के बड़ी तादाद में खोखे मिले हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं आस-पास के लोगों से भी पूछताछ होगी।

मिली जानकारी के अनुसार रांझी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आमानाला के कुएं की शुक्रवार को सफाई चल रही थी, इसी दौरान कुएं से बड़ी मात्रा में हैंड ग्रेनेड और बंदूकों के कारतूस के खाली खोखे मिले हैं।

नगर निगम की एमआईसी के सदस्य और पार्षद दामोदर सोनी ने संवाददाताओं को बताया है कि गर्मी के मौसम में नगर निगम द्वारा कुओं आदि की सफाई कराई जाती है। इसी क्रम में आमानाला के कुएं की सफाई कराई जा रही थी, उसी दौरान कारतूस आदि मिले हैं। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। इससे क्षेत्रीय विधायक अशोक रोहाणी को भी अवगत कराया गया है।

पार्षद सोनी ने आगे बताया है कि कारतूस आदि मिलने के बाद सभी सतर्क हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यहां बता दें कि जिस इलाके के कुएं में यह हैंड ग्रेनेड और बंदूक के कारतूस मिले हैं, उस क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी आयुध निर्माणी सहित अन्य संयंत्र हैं। इस लिहाज से पुलिस भी सतर्कता से पूरे मामले की जांच कर रही है। राज्य में इन दिनों जल गंगा अभियान चल रहा है, इसके तहत तमाम जल स्रोतों को दुरुस्त किया जा रहा है, उनकी सफाई की जा रही है।

इसी क्रम में जबलपुर में भी नगर निगम द्वारा कुओं आदि की सफाई कराई जा रही है। आमानाला इलाके में भी कुएं की सफाई चल रही थी, उसी दौरान यह हैंड ग्रेनेड और कारतूस मिले हैं। यह कारतूस कितने पुराने हैं और कुएं तक कैसे आए हैं, इसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 April 2025 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story