बॉलीवुड: जब मनोज कुमार ने कहा था- ’एक सांस आती है, अगली आएगी या नहीं किसी को नहीं पता’

जब मनोज कुमार ने कहा था- ’एक सांस आती है, अगली आएगी या नहीं किसी को नहीं पता’
अभिनेता मनोज कुमार का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जिंदगी की सत्यता, अनिश्चितता और मृत्यु के बारे में अपने विचार सामने रखते नजर आए। अभिनेता कहते नजर आए कि अगले क्षण किसी के भी साथ क्या हो जाएगा, यह किसी को नहीं पता। इसकी भविष्यवाणी कोई नहीं कर सकता है।

मुंबई, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता मनोज कुमार का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जिंदगी की सत्यता, अनिश्चितता और मृत्यु के बारे में अपने विचार सामने रखते नजर आए। अभिनेता कहते नजर आए कि अगले क्षण किसी के भी साथ क्या हो जाएगा, यह किसी को नहीं पता। इसकी भविष्यवाणी कोई नहीं कर सकता है।

सामने आए पुराने वीडियो में मनोज कुमार फिल्म स्टार बनने की चाह रखने वाले लोगों के लिए दुआ करते और उन्हें शुभकामनाएं देते नजर आए।

उन्होंने कहा, “मैं प्रभु से यही प्रार्थना करता रहता हूं कि हे प्रभु, जैसे मैं आंखों में सपने लेकर यहां (मुंबई) आया था, वैसे ही अन्य लोग भी यहां आते हैं। ईश्वर आप सभी को सफलता दें, सबके सपने साकार हो। मैं सबका शुभचिंतक हूं।“

इसके साथ ही मनोज कुमार जिंदगी की सच्चाई और चल रही सांस पर भी बात करते नजर आए थे। बोले, “देखिए इस पल यह है, अगले पल क्या हो जाए? क्या पता। एक सांस आती है, दूसरी सांस आएगी कि नहीं इसका पता नहीं लगता। अगले क्षण क्या होगा इसकी भविष्यवाणी कोई ज्योतिष भी नहीं कर सकता है।"

अभिनेता और फिल्म निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में गुरुवार सुबह कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 21 फरवरी, 2025 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के सीईओ और कार्यकारी निदेशक डॉ. संतोष शेट्टी ने एक बयान में कहा, " अभिनेता मनोज कुमार जी का सुबह लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण निधन हो गया। वह पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे।"

मनोज कुमार को देशभक्ति के किरदारों के दमदार चित्रण के लिए प्यार से 'भारत कुमार' कहा जाता था।

भारतीय सिनेमा की शानदार शख्सियत के निधन पर देश की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत सिने जगत के तमाम सितारों ने दुख जताया। सबने एक सुर में कहा कि ये एक युग का अंत है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 April 2025 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story