राजनीति: बीमार नहीं हैं नीतीश कुमार, जेडीयू विधायक बोले, 'वह प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे'

पटना, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को निशाना बनाया जा रहा है। अब इस मामले में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि विपक्ष के आरोप बेबुनियाद हैं। नीतीश कुमार पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।
आरजेडी द्वारा नीतीश कुमार को गिरगिट कहे जाने पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार ने नए सिरे से बिहार को बसाने का काम किया है। लालू प्रसाद यादव के दौर में बिहार का क्या हाल था। लोग पलायन कर रहे थे। बिहार में टूटी हुई सड़कें दिखाई पड़ती थीं। नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में बिहार को संवारने का काम किया है। शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बदलाव लेकर आए। नीतीश कुमार के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करने वाले लोगों को पता होना चाहिए कि नीतीश कुमार स्वाभिमानी व्यक्ति हैं।
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने आगे कहा कि नीतीश कुमार जैसा नेता न पहले कभी बिहार को मिला था न कभी बिहार को आगे मिलेगा।
नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जेडीयू विधायक ने कहा कि निशांत कुमार आ चुके हैं। उनके पोस्टर लगाए जा रहे हैं। लोगों को इंतजार करना चाहिए, सारे पत्ते धीरे-धीरे खुलेंगे।
लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बिल पारित होने पर जेडीयू विधायक ने कहा कि यह बहुत अच्छा कार्य हुआ है। मैं समझता हूं कि यह मुसलमानों के हित में हुआ है।
नीतीश कुमार से अल्पसंख्यक समुदाय की नाराजगी पर जेडीयू विधायक ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए सबसे ज्यादा काम किया है। कोई भी नीतीश कुमार से नाराज नहीं है। जो लोग नाराज हैं, उन्हें मना लिया जाएगा। विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जेडीयू विधायक ने कहा कि सभी विधायक अपनी तैयारी कर रहे हैं। बिहार में फिर से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 April 2025 2:05 PM IST