बॉलीवुड: शीतल ठाकुर ने विक्रांत मैसी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बताया बेस्ट पति और पिता

शीतल ठाकुर ने विक्रांत मैसी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बताया बेस्ट पति और पिता
अभिनेता विक्रांत मैसी को उनके 38वें जन्मदिन पर पत्नी शीतल ठाकुर ने खास अंदाज में शुभकामनाएं दी। शीतल ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में बताया कि विक्रांत बेस्ट पति होने के साथ ही बेस्ट पिता भी हैं।

मुंबई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता विक्रांत मैसी को उनके 38वें जन्मदिन पर पत्नी शीतल ठाकुर ने खास अंदाज में शुभकामनाएं दी। शीतल ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में बताया कि विक्रांत बेस्ट पति होने के साथ ही बेस्ट पिता भी हैं।

इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरों के साथ शीतल ने पति के लिए खूबसूरत पंक्तियां लिखीं। उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, माई लव। मैं हर बार आपको ही चुनूंगी। आप जैसे बेस्ट पति और पिता के जन्मदिन का जश्न मना रही हूं।“

इससे पहले 19 फरवरी को एक पोस्ट साझा कर अभिनेता विक्रांत मैसी ने पत्नी शीतल को शादी की सालगिरह की बधाई दी थी। साझा की गई तस्वीर में वह पत्नी और बेटे वरदान के साथ पोज देते नजर आए थे।

शादी की तीसरी सालगिरह की बधाई देने के लिए उन्होंने एक खूबसूरत फैमिली फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह गोद में वरदान को लिए हुए थे और उनके बगल में शीतल खड़ी नजर आईं।

बता दें, विक्रांत और शीतल ने साल 2015 में डेटिंग शुरू की थी। नवंबर 2019 में उनकी सगाई हुई और दोनों ने 14 फरवरी, 2022 को हिमाचल प्रदेश में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी, जहां उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे।

विक्रांत मैसी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खुद को मंझे हुए कलाकार के तौर पर स्थापित कर चुके हैं। क्रिटिक्स भी उनके अभिनय की तारीफ करते हैं और फैंस भी उनके मुरीद हैं। उनके करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 'धूम मचाओ धूम' के साथ करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'लुटेरा', 'दिल धड़कने दो', 'हाफ गर्लफ्रेंड', '12वीं फेल', 'छपाक' और 'हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों में नजर आए। अभिनेता की पिछली रिलीज गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ थी, जिसमें उनके साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना अहम भूमिका में थीं।

विक्रांत की अपकमिंग फिल्म 'यार जिगरी' और 'आंखों की गुस्ताखियां' है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 April 2025 12:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story