अपराध: बिहार भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के घर ईडी की रेड, महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त

पटना, 27 मार्च (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास के पटना के फुलवारी शरीफ स्थित पूर्णेंदु नगर के आवास पर गुरुवार सुबह छापेमारी की।
कई गाड़ियों में सवार होकर जांच टीम पूर्णेंदु नगर में स्थित तारिणी दास के घर पर पहुंची और गेट बंद कर दिया था, ताकि न कोई अंदर से बाहर जा सके और न कोई बाहर से अंदर आ सके। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई कथित भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है। ईडी की टीम ने उनके घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति से संबंधित कागजात जब्त किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी सुबह 6 बजे शुरू हुई और कई घंटों तक चली। तारिणी दास पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है। इस कार्रवाई से सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया। ईडी अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही इस प्रकरण में और खुलासे हो सकते हैं।
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापेमारी की कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि टेंडर को मैनेज करने के नाम पर विभाग में बड़ी गड़बड़ी की जा रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह छापेमारी संजीव हंस मामले से जुड़ी है, जिसमें कथित रूप से बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं की बात सामने आई थी। ईडी को शक है कि चीफ इंजीनियर का इस घोटाले से सीधा संबंध हो सकता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 March 2025 11:37 AM IST