राजनीति: दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के होली वाले बयान से देश के लोगों को ठेस पहुंची है अजय टम्टा

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के होली वाले बयान से देश के लोगों को ठेस पहुंची है  अजय टम्टा
होली और जुम्मे की नमाज को लेकर उस वक्त नया विवाद पैदा हो गया जब बिहार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने शुक्रवार को दोपहर के समय कुछ देर के लिए होली खेलने पर रोक लगाने की मांग कर डाली, ताकि मुस्लिम समुदाय जुम्मे की नमाज अदा कर सके। उनके इस बयान के बाद चौतरफा विरोध जताया जा रहा है।

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। होली और जुम्मे की नमाज को लेकर उस वक्त नया विवाद पैदा हो गया जब बिहार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने शुक्रवार को दोपहर के समय कुछ देर के लिए होली खेलने पर रोक लगाने की मांग कर डाली, ताकि मुस्लिम समुदाय जुम्मे की नमाज अदा कर सके। उनके इस बयान के बाद चौतरफा विरोध जताया जा रहा है।

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तो यहां तक कह दिया कि अगर वह जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से हैं, तो उन्हें तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए।

दरभंगा की मेयर के बयान पर भाजपा सांसद अजय टम्टा ने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है। देश के अंदर होली पर्व को लेकर एक विशेष महत्व है। विदेश में भी जहां भारतीय मूल के लोग रहते हैं, धूमधाम से होली मनाते हैं। यह खुशियों का त्योहार है। दरभंगा की मेयर ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, वह ठीक नहीं है। इस बयान ने देश के लोगों के मन को ठेस पहुंचाई है।

उल्लेखनीय है कि दरभंगा की मेयर ने होली और जुम्मे की नमाज को लेकर शहरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि शुक्रवार को दोपहर बाद 12:30 बजे से दो बजे तक होली खेलने पर रोक लगाई जाए, ताकि मुस्लिम समुदाय जुमे की नमाज अदा कर सके। मेयर ने कहा कि जुमे का समय आगे नहीं बढ़ाया जा सकता, इसलिए शहरवासियों को आपसी सौहार्द्र बनाए रखने के लिए इस दौरान होली से परहेज करना चाहिए। उन्होंने खास तौर पर अपील की कि मस्जिदों और नमाज अदा करने वाले स्थलों के पास होली न खेली जाए।

अंजुम आरा ने कहा, "झगड़ा कोई नहीं करना चाहता है। दो-चार असामाजिक तत्व हैं, जिनकी वजह से यह सब होता है। मैं दरभंगा के लोगों से कहना चाहूंगी कि आप प्रशासन की मदद कीजिए। जरूरत पड़ने पर प्रशासन की मदद लीजिए, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। हम लोगों ने तरकीब निकाली है कि होली को दो घंटे के लिए रोका जाए। 12:30 बजे से दो बजे तक होली को रोककर जुमे की नमाज अदा करने दी जाए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 March 2025 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story