राजनीति: मध्य प्रदेश बजट सत्र छोटा करने पर बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, 'सरकार डरपोक है'

मध्य प्रदेश  बजट सत्र छोटा करने पर बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, सरकार डरपोक है
मध्य प्रदेश में 10 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इसमें कुल नौ बैठकें होंगी। विपक्षी कांग्रेस ने सत्र की अवधि को लेकर असंतोष व्यक्त किया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ विधायकों के साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात कर सत्र का समय बढ़ाने की मांग की है।

भोपाल, 7 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में 10 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इसमें कुल नौ बैठकें होंगी। विपक्षी कांग्रेस ने सत्र की अवधि को लेकर असंतोष व्यक्त किया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ विधायकों के साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात कर सत्र का समय बढ़ाने की मांग की है।

उमंग सिंघार ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "भारतीय जनता पार्टी की सरकार डरपोक है और विपक्ष का सामना नहीं करना चाहती। वे जनता की असली समस्याओं पर चर्चा नहीं करना चाहते और जनप्रतिनिधियों की आवाज दबाना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने बजट सत्र को बहुत छोटा कर दिया है, जो मध्य प्रदेश के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। यह हमारे प्रदेश की जनता के लिए बहुत दुखद है।"

उन्होंने कहा, "हमने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें, क्योंकि यहां लोकतंत्र की हत्या हो रही है। अगर भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है, तो केंद्र शासित प्रदेश का प्रस्ताव भेज देना चाहिए। फिर चुनाव की क्या आवश्यकता है? क्या ये मंत्री और मुख्यमंत्री सिर्फ चुनाव जीतने के लिए यहां आए हैं?"

उन्होंने कहा, "क्या वे जनता की बात करने से डरते हैं? ये मंत्री और मुख्यमंत्री जनता की बात नहीं करना चाहते। वे सिर्फ अपने पद पर बने रहते हुए जनता के पैसे से अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं।"

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 से 24 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल नौ बैठकें होंगी और शेष छह दिन अवकाश होगा। कांग्रेस विधायकों का मानना है कि यह सत्र बहुत छोटा है।

उमंग सिंघार के साथ राज्यपाल के मुलाकात करने वालों में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायक फूल सिंह बरैया और आरिफ मसूद भी शामिल थे। उन्होंने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें बजट सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Feb 2025 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story