राष्ट्रीय: प्रयागराज माघी गणेश चतुर्थी पर निकली शोभा यात्रा, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और सांसद उज्ज्वल रमण हुए शामिल
प्रयागराज, 17 जनवरी (आईएएनएस)। संगम नगरी प्रयागराज में माघी गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुक्रवार को शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने भगवान गणेश की आरती कर यात्रा का शुभारंभ किया।
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने पिछले 11 साल में देश में विकास से जुड़े कई कार्य किए हैं। उन्होंने विकास के साथ-साथ विरासत को भी सजाने और संवारने का काम किया है। आज पूरी दुनिया के लोग महाकुंभ में शिरकत कर रहे हैं और सनातन धर्म के मानने वाले लोग भी काफी उत्साहित हैं।"
उन्होंने कहा, "13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में दो दिन के अंदर पांच करोड़ से अधिक लोगों ने अमृत स्नान किया है। इतना ही नहीं, लाखों की संख्या में लोग महाकुंभ में आकर स्नान कर रहे हैं। इससे पहले साल 2019 में हुए भव्य कुंभ में 24 करोड़ लोगों ने स्नान किया था। यह सिर्फ डबल इंजन की सरकार में संभव हो पाया। इस बार भी डबल इंजन की सरकार दिव्य, भव्य और डिजिटल कुंभ को सफल बनाने के लिए काम कर रही है।"
प्रयागराज से कांग्रेस के सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने माघी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "आज भगवान गणेश की शोभा यात्रा निकाली गई है। उससे पहले सभी लोगों ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर महाकुंभ के लिए प्रार्थना की। हमें उम्मीद है कि भगवान का आशीर्वाद यहां आने वाले लोगों पर हमेशा ही बना रहेगा।"
यह शोभा यात्रा प्रयागराज के जॉनसनगंज स्थित गणेश मंदिर से शुरू हुई थी, जो जिले के अलग-अलग स्थानों से गुजरकर गणेश मंदिर में आकर समाप्त हुई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Jan 2025 11:41 PM IST