सुरक्षा: पहलगाम आतंकी हमला हनीमून पर गए बंगाल के जोड़े की जान बची, परिवार ने मांगी मदद

बालुरघाट, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला कर रखा है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। इस भयावह हमले के दौरान पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट निवासी एक नवविवाहित जोड़ा भी लापता हो गया था, जिससे उनके परिवार में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, रवींद्रनगर (बालुरघाट) निवासी अनुराग मंडल और उनकी पत्नी दीपन्विता डे, जो हाल ही में 16 अप्रैल को विवाह के बंधन में बंधे थे, हनीमून मनाने के लिए कश्मीर गए थे। दुर्भाग्यवश, घटना के समय वे पहलगाम में ही मौजूद थे। आतंकी हमले की खबर मिलते ही परिवार वालों की सांसें थम गईं। उनके परिजन सलामती के लिए दुआएं करने लगे। हालांकि, थोड़ी राहत की खबर तब आई जब अनुराग ने किसी तरह परिवार से संपर्क साधा और बताया कि वह किसी तरह हमले के बीच से बचकर अपने होटल लौट आए हैं। अनुराग ने यह भी बताया कि सेना की मदद से उन्हें श्रीनगर ले जाने की व्यवस्था की गई है।
अनुराग की मां मिनाती मंडल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों से गुहार लगाई है कि कश्मीर में फंसे सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए। बेटे से बात जरूर हुई है, पर जब तक वो आंखों के सामने न आ जाएं, चैन कैसे मिले? पता नहीं वहां उन्होंने क्या-क्या सहा होगा, ये सोचकर ही दिल कांप जाता है।
वहीं, अनुराग के भाई अभिषेक मंडल ने कहा कि मेरा भाई अपनी पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गया था। आतंकी हमले के बाद वे बचकर वापस होटल पहुंचे। मेरी सरकार से मांग है कि मेरा भाई और उसकी पत्नी को जल्द से जल्द सुरक्षित घर लाया जाए।
अनुराग से बुधवार सुबह संपर्क होने के बाद परिवार को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन मानसिक तनाव और चिंता अब भी कायम है। परिजन हर पल यही दुआ कर रहे हैं कि उनका बेटा और बहू जल्द से जल्द सकुशल घर लौटें।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों के हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। इस दुखद घटना के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजे की घोषणा की है। सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये और घायलों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। वहीं, मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 April 2025 2:22 PM IST