मानवीय रुचि: मध्य प्रदेश दमोह के रहने वाले लाभार्थियों ने गिनाया प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ
दमोह, 14 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना गरीब तबके के लोगों से लेकर मध्यम वर्गीय परिवारों के लिये मील का पत्थर साबित हो रही हैं। जिसकी एक बानगी मध्य प्रदेश के दमोह शहर में भी देखने को मिली।
जहां इंद्रा कॉलोनी के रहने वाले लाभार्थी सचिन सोनी ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य सोलर एनर्जी को बढ़ावा देना है, ताकि हर गरीब के घर में उजाला हो। जो लोग बिजली के भारी भरकम बिल से तंग आ गए हैं, वे जरूर इस योजना से जुड़े। उनके लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। मैंने भी महज 6 महीने पहले ही बरसात के दिनों में सोलर पैनल लगवाया।
सचिन सोनी ने आगे कहा कि प्रतिदिन 2 से 3 यूनिट बिजली मिल जाती थी। वर्तमान समय में सोलर पैनल से एक महीने में करीब 400 से 450 यूनिट बिजली बनाकर दे रहा है। सोलर पैनल लगवाने के लिए 2 लाख रुपये का निवेश करने पर 3 किलोवाट का सोलर पैनल घर की छत पर लगाया जाता है। जिसे लगवाने के महज 60 दिनों के भीतर ही 78 हजार रुपये की सब्सिडी बैंक खाते में आ जाती है, जो मुझे मिली है।
उन्होंने कहा कि इसे लगवाने पर हितग्राही को 300 यूनिट तक बिजली खर्च करने की छूट मिलती है। गर्मी के दिनों में हर महीने मेरा करीब 5 से 7 हजार रुपये बिजली बिल आता था लेकिन जब से सोलर पैनल लगवाए हैं, तब से सिर्फ 500 से 800 रुपये बिजली बिल आता है। इस बिजली से मैं अपने कमरे का एसी, फ्रिज, इंडक्शन, पानी की मोटर, कपड़े धोने की मशीन और पानी गर्म करने की रॉड भी कभी-कभी इस्तेमाल करता हूं। मेंटेनेंस कॉस्ट कुछ नहीं है। कभी-कभार पैनलों पर पानी डालना पड़ता है ताकि पैनलों पर जमी धूल हट जाए।
वहीं हितग्राही संजय रतले ने कहा कि मैं बगीचा सिविल वार्ड क्रमांक 8 दमोह का निवासी हूं और मुझे मीडिया के माध्यम से यह जानकारी हुई कि प्रधानमंत्री सौर योजना के तहत घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाते हैं। जिससे हमारी बिजली की खपत में काफी अंतर आता है। जानकारी लगने के बाद मैंने अपने घर पर 3 किलोवाट का सौर पैनल लगवाया। जिसकी कीमत लगभग 2 लाख आती है और उसमें सब्सिडी भी प्रधानमंत्री योजना के तहत दी जाती है, जो लगभग 2 से 3 माह के अंदर 78 हजार रुपये आपके खाते में आती है।
उन्होंने आगे कहा कि हम पिछले कई वर्षों से बिजली के बिलों में इतनी अधिक बढ़ोतरी देख रहे थे। उसे देखते हुए मैंने यह विचार किया कि यह सौर सोलर पैनल लगाना कितना फायदेमंद होगा तो इसको लगवाए हुए मुझे लगभग 1 वर्ष का समय हो गया। पिछले साल जनवरी 2024 में मैंने लगाया था और 1 साल के बिलों को देखते हुए मैंने यह पाया कि जो गर्मियों में हमारा बिजली का बिल 4 से 5 हजार रुपये आता था वो इस बार 1 हजार से 1200 आया है। जब ठंड के दिनों में बिजली की खपत हमारे घरों में कम होती है तो 200-300 रुपये और एक-दो महीने तो शून्य भी बिल आया। हमें कोई पैसा उस महीने बिजली के बिल का नहीं देना पड़ा। मैं सबसे आग्रह करूंगा कि देशहित में जनहित में और जो बिजली की जो मात्रा की जो खपत हमारे देश में बढ़ती जा रही है, उसे देखते हुए लोगों को अपने घरों पर यह सौर ऊर्जा पैनल लगवाना चाहिए।
इससे निश्चित ही आपके बिजली के बिल में बहुत ज्यादा कमी आएगी और आने वाले 2 से 3 साल में जो आपका 2 लाख रुपये लगा है, वो कवर हो जाएगा। जिसमें से 78 हजार रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार देती है। लगभग 20 से 25 वर्ष का मेंटेनेंस फ्री देते हैं। इसमें किसी भी प्रकार की क्षति होती है तो यह कंपनी उसको ठीक करने का भी पूरा वादा करती है। सिर्फ साफ-सफाई का इसमें ध्यान रखना पड़ता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Jan 2025 11:21 AM IST