राजनीति: दिल्ली के उपराज्यपाल पहुंचे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, योगी आदित्यनाथ के विकास मॉडल को सराहा

दिल्ली के उपराज्यपाल पहुंचे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, योगी आदित्यनाथ के विकास मॉडल को सराहा
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना सोमवार को ग्रेटर नोएडा में यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दौरे पर गए थे। यहां पर मौजूद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों की टीम ने उनसे विस्तृत जानकारी साझा की। दिल्ली के उपराज्यपाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास मॉडल की सराहना भी की।

ग्रेटर नोएडा, 13 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना सोमवार को ग्रेटर नोएडा में यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दौरे पर गए थे। यहां पर मौजूद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों की टीम ने उनसे विस्तृत जानकारी साझा की। दिल्ली के उपराज्यपाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास मॉडल की सराहना भी की।

उत्तर प्रदेश ने विकास में कैसे रफ्तार पकड़ी है। इस विषय पर उपराज्यपाल और दिल्ली से आई उनकी टीम को अध‍ि‍कार‍ि‍यों ने विस्तृत जानकारी दी।

नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट साइट पर कंसेशनेयर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से क्रिस्टोफ श्नेलमैन और मुख्य परिचालन अधिकारी किरण जैन ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की प्रगति के बारे में उपराज्यपाल को जानकारी दी।

इसके अलावा यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों, अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी, चिकित्सा उपकरण पार्क, परिधान पार्क, खिलौना पार्क, एमएसएमई पार्क, हेरिटेज सिटी और लॉजिस्टिक्स हब जैसी योजनाओं के बारे में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रुति और नोडल अधिकारी नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शैलेंद्र भाटिया ने प्रेजेंटेशन दिया।

नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है। इसने पूरी दुनिया में अपने निर्माण और क्षेत्र में हो रहे विकास को लेकर प्रसिद्धि प्राप्त की है। उसी से प्रभावित होकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और उपराज्यपाल के सचिव सुरेंद्र सिंह तथा विशेष सचिव ईशा कौशला, सोनिका सिंह, हरलीन कौर आदि अन्य अधिकारी भी नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट साइट पर भ्रमण करने पहुंचे थे।

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन की वजह से ही, उत्तर प्रदेश ने सात वर्षों में ही विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व छलांग लगाई है और जिस तरीके से यहां कानून व्यवस्था और विकास का मॉडल डेवलप हुआ है, उससे अन्य लोगों को भी सीख लेनी चाहिए।"

इसके बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ प्रस्तावित फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क का भी दौरा किया।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ एक विजनरी मुख्यमंत्री हैं। आज उत्तर प्रदेश, विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। जेवर विश्व पटल पर अपनी पहचान स्थापित कर चुका है। एयरपोर्ट बनने के बाद यहां के लोगों का जीवन स्तर उन्नत होगा और यह क्षेत्र विकासशील क्षेत्र में शुमार होने जा रहा है।

इस मौके पर जनपद गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, उप अधिकारी जेवर अभय प्रताप सिंह, ग्रेटर नोएडा जोन एडीसीपी अशोक कुमार, एसीपी जेवर सार्थक सेंगर आदि मौजूद रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Jan 2025 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story